अमौर(पूर्णिया) : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार रात आयी आंधी से कई घरों को नुकसान हुआ. आंधी में पोल गिरने से कई जगह बिजली बाधित हो गयी. जबकि किसानों को गरमा धान का नुकसान उठाना पड़ा. हाल के दिनों में तीसरी बार आंधी ने कहर बरपाया है. आंधी में ज्ञानडोव पंचायत के पैठान टोली में सरपंच संघ अध्यक्ष रिजवान आलम, मोईव, जुनैद, जाबीर, साह आलम, बीबी नसीमा सहित दर्जनों परिवारों के घरों में लगे टीन के छप्पर उड़ गये. चौकी आदि के नीचे छिप कर लोगों ने खुद काे सलामत रखा.
माहौल अफरा-तफरी का हो गया. वहीं खाड़ी महिनगांव पंचायत के महेशबथना महादलित टोला में मो गुलाम के घर का टीन का छप्पर उड़ कर ट्रांसफाॅर्मर पर गया. उसी दौरान ट्रांसफाॅर्मर पोल सहित गिर गया जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. महादलित टोला में लक्ष्मण राम, सुबोल राय, विनोद राय, तनुक लाल राय, उमेश लाल राय, आसुदेव राय सहित दर्जनों परिवार के झोपड़ी सहित टीन के छप्पर उड़ गये. पीड़ित परिवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी से राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है. सीओ आरके शर्मा ने बताया कि संबंधित पंचायत में कर्मचारी को निरीक्षण हेतु भेजा गया है.