36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुुजूर! पति शराब पीकर करता है मारपीट

शराबी पति व वार्ड पार्षद के खिलाफ न्याय की गुहार पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग मिलनपाड़ा निवासी मंजू देवी ने अपने शराबी पति, सास व वार्ड नंबर 41 के वार्ड पार्षद के खिलाफ मंगलवार को आवेदन देकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके पति मनोज […]

शराबी पति व वार्ड पार्षद के खिलाफ न्याय की गुहार

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग मिलनपाड़ा निवासी मंजू देवी ने अपने शराबी पति, सास व वार्ड नंबर 41 के वार्ड पार्षद के खिलाफ मंगलवार को आवेदन देकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके पति मनोज दास व सास कमला देवी शराब के आदी हैं. वे लोग जिस पुश्तैनी 02 कट्ठा जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं,
उस पर स्थानीय सीताराम दास व वार्ड पार्षद की नजर है.
इन लोगों ने जमीन व घर बेचने का लालच दिया और नहीं मानने पर अब धमकाने लगा है. मंजू देवी का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा उसके पति को शराब के लिए पैसा भी उपलब्ध कराया जाता है. पति व सास से नशे की हालत में जमीन के कागजों पर दस्तखत भी करा लिया गया है. वहीं एसपी निशांत कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें