31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत

जलालगढ़ (पूर्णिया) : कठैली गांव में लू लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी तबस्सुम खातून ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसका पति मो ताहिर नदाफ मक्का खेत पर मक्का सुखाने गया था. करीब नौ बजे उसे चक्कर आने लगा. वह घर आया तो बताया कि उसे पेट […]

जलालगढ़ (पूर्णिया) : कठैली गांव में लू लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी तबस्सुम खातून ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसका पति मो ताहिर नदाफ मक्का खेत पर मक्का सुखाने गया था. करीब नौ बजे उसे चक्कर आने लगा. वह घर आया तो बताया कि उसे पेट में काफी दर्द हो रहा है. इतना में कुछ समझ पाती या कुछ करती तब तक में वह आंगन में गिर गया. हल्ला करने पर पड़ोस के लोगों ने उठाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक की पत्नी ने बताया कि दो दिन पहले वह दिल्ली से घर आये थे. ताहिर जब दिल्ली से आया था तो बताया कि उसे बराबर बुखार रहता है. साथ ही उसे खांसी भी होती थी. उसकी पत्नी ने बताया कि मना करने के बाद भी तेज धूप में खेत पर चला गया. इतना कहते ही वह बेसुध हो कर चीत्कार करने लगी जिससे गांव का माहौल गमगीन हो गया. इस मौके पर पहुंचे जलालगढ़ थाना के अनि नंदलाल पासवान, सअनि अनिल मिश्रा ने बताया कि विषपान से मौत की सूचना पर पुलिस जांच में आयी थी. शव की स्थिति वैसी नहीं थी. परिजन व ग्रामीणों द्वारा ऐसा कुछ नहीं बताया गया.

ठंडे पेय के बाजार में आयी गरमाहट
चैत और बैशाख के गर्म महीने में ठंडे पेय का बाजार ठंडा रहा. हालांकि जेठ आने के बाद ठंडे पेय के बाजार में गरमाहट आनी शुरू हो गयी है. इसका अहसास सोमवार को हुआ. दोपहर से बाजारों में ठंडे पेय की मांग अचानक बढ़ गयी. भीषण तपिश में रास्तों से गुजरने के दौरान लोग ठंडे पेय के सेवन को विवश हुए. रास्तों के किनारे जगह-जगह गन्ने के रस, बेल के शरबत आदि के ठेले लगे थे जिसने राहगीरों को काफी राहत प्रदान की. दुकानों में लस्सी की भी जमकर बिक्री हुई . बाजारों में तरबूज, खीरा, खरबूज, बेल आदि खरीदने के लिए होड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें