जलालगढ़ (पूर्णिया) : कठैली गांव में लू लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी तबस्सुम खातून ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसका पति मो ताहिर नदाफ मक्का खेत पर मक्का सुखाने गया था. करीब नौ बजे उसे चक्कर आने लगा. वह घर आया तो बताया कि उसे पेट में काफी दर्द हो रहा है. इतना में कुछ समझ पाती या कुछ करती तब तक में वह आंगन में गिर गया. हल्ला करने पर पड़ोस के लोगों ने उठाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक की पत्नी ने बताया कि दो दिन पहले वह दिल्ली से घर आये थे. ताहिर जब दिल्ली से आया था तो बताया कि उसे बराबर बुखार रहता है. साथ ही उसे खांसी भी होती थी. उसकी पत्नी ने बताया कि मना करने के बाद भी तेज धूप में खेत पर चला गया. इतना कहते ही वह बेसुध हो कर चीत्कार करने लगी जिससे गांव का माहौल गमगीन हो गया. इस मौके पर पहुंचे जलालगढ़ थाना के अनि नंदलाल पासवान, सअनि अनिल मिश्रा ने बताया कि विषपान से मौत की सूचना पर पुलिस जांच में आयी थी. शव की स्थिति वैसी नहीं थी. परिजन व ग्रामीणों द्वारा ऐसा कुछ नहीं बताया गया.