27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच से पहले ही कर दी हत्या

उदासीनता . जमीन विवाद मामले पर अधिकारी नहीं देते ध्यान वार्ड सदस्य के पुत्र शशि की हत्या मामले में 17 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली है. जलालगढ़ : थानाक्षेत्र के दनसार पंचायत के वार्ड 12 की वार्ड सदस्य […]

उदासीनता . जमीन विवाद मामले पर अधिकारी नहीं देते ध्यान

वार्ड सदस्य के पुत्र शशि की हत्या मामले में 17 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली है.
जलालगढ़ : थानाक्षेत्र के दनसार पंचायत के वार्ड 12 की वार्ड सदस्य रामवती देवी के छोटे बेटे शशि ऋषि उर्फ कुमार की जमीन विवाद में हत्या के बाद कई चौंकानेवाले राज खुले हैं. इस मामले में डीसीएलआर की ओर से कुछ निर्णय आया था, जिसके बारे में आरोपित पक्ष के उपेंद्र ऋषि ने सीओ से संपर्क भी किया था. सीओ ने निर्णय के आलोक में तीन दिन के बाद जांच कर कार्रवाई की बात कही थी. हालांकि 20 साल से जमीन विवाद सुलझने का इतजार कर रहे उपेंद्र को और तीन दिन इंतजार करने की बात नागवार गुजरी. दो दिन में उसने घटना को अंजाम देने की योजना बनायी और तीसरे ही दिन वारदात को अंजाम दे बैठा.
नतीजतन यह जमीन विवाद रक्तरंजित हो गया. जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय में जमाबंदी संख्या 537 में अर्जुन ऋषि का पुत्र उपेंद्र ऋषि व भगवान ऋषि के नाम दर्ज है जो भू-बन्दीवस्ती केस नंबर 23/70-71 में उपेंद्र व उसके भाई को मिला, जिसका खाता 451, खेसरा 2066 और कुल जमीन जो दर्ज है उसके आधार पर तीन एकड़ है.सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि डीसीएलआर से निर्णय मिलने के बाद 14 मई को उपेंद्र ऋषि अंचल कार्यालय में आया था. उसे बताया गया कि जो निर्णय मिला है उसे आवेदन के साथ संलग्न कर अंचल कार्यालय में दें. उन्होंने उपेंद्र को कहा कि जरूरी काम से पटना जा रहे हैं. वहां से वे 17 मई को लौटेंगे. 17 मई के बाद प्लॉट पर जाएंगे. करीब एक एकड़ जमीन पर डीसीएलआर का निर्णय आया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
मृतक की पत्नी दयावती देवी ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मुख्य अभियुक्त उपेंद्र ऋषि और संतोष ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की तलाशी की जा रही है. संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में कुछ आपराधिक तत्वों के शामिल होने की चर्चा में कितना दम है.
मो गुलाम शहवाज आलम, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें