28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल फिर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना

पूर्णिया : आंधी-तूफान और बारिश के बीच भी मौसम की तल्खी बनी हुई है. गुरुवार को भले ही धूप निकल आयी. मगर आंधी और बारिश की आशंका अभी भी बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते मौसम में सुधार होने की गुंजाइश कम है. गुरुवार को आंशिक तौर पर बादल छाये रहे, लेकिन अधिकतम […]

पूर्णिया : आंधी-तूफान और बारिश के बीच भी मौसम की तल्खी बनी हुई है. गुरुवार को भले ही धूप निकल आयी. मगर आंधी और बारिश की आशंका अभी भी बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते मौसम में सुधार होने की गुंजाइश कम है. गुरुवार को आंशिक तौर पर बादल छाये रहे, लेकिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि ऊमस को देखते हुए लोग आंधी को लेकर दिनभर आशंकित रहे.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन दर्ज नहीं होगा. शनिवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम की तल्खी बरकरार रहेगी. रविवार को धूप थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई फर्क नजर नहीं आयेगा. उसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. गुरुवार को मौसम नहीं बिगड़ने के कारण जहां सरकारी विभागों की ओर क्षति के सर्वे को गति दी गयी वहीं बिजली विभाग की ओर से फॉल्ट आदि दूर किये गये.

अगले हफ्ते से मौसम में सुधार की गुंजाइश
यूपी से उत्तर-पूर्व भारत के बीच टर्फ लाइन विकसित हो गयी है जिसके कारण पूर्णिया क्षेत्र में बराबर आंधी और बारिश की स्थिति पैदा हो रही है. बारिश के दौरान ओले भी गिर रहे हैं. साइक्लोनिक सर्किल बन जाने से हवा की गति काफी तेज रहती है. सोमवार को विभिन्न इलाकों में आंधी आयी थी. उस दौरान हवा की रफ्तार 50 किमी से ज्यादा रिकॉर्ड की गई. इस तरह के मौसम के पीछे पूरी तरह वातावरण में बदलाव जिम्मेवार है. इसमें किसी प्रकार की टेक्नो प्लेट्स के मूवमेंट की भूमिका नहीं है. अगले पांच-छह दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा. अगले हफ्ते से मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें