पूर्णिया : आंधी-तूफान और बारिश के बीच भी मौसम की तल्खी बनी हुई है. गुरुवार को भले ही धूप निकल आयी. मगर आंधी और बारिश की आशंका अभी भी बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते मौसम में सुधार होने की गुंजाइश कम है. गुरुवार को आंशिक तौर पर बादल छाये रहे, लेकिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि ऊमस को देखते हुए लोग आंधी को लेकर दिनभर आशंकित रहे.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन दर्ज नहीं होगा. शनिवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम की तल्खी बरकरार रहेगी. रविवार को धूप थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई फर्क नजर नहीं आयेगा. उसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. गुरुवार को मौसम नहीं बिगड़ने के कारण जहां सरकारी विभागों की ओर क्षति के सर्वे को गति दी गयी वहीं बिजली विभाग की ओर से फॉल्ट आदि दूर किये गये.