22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में अधेड़ की मौत, जाम

ऑटो से उतर कर घर जाने के दौरान दूसरे आॅटो ने मारा धक्का कहरा : सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी सोनबरसा कचहरी मुख्य मार्ग के भरौली गांव के समीप एक ऑटो से उतर कर अपने घर धगजरी जा रहे 55 वर्षीय मुन्नर शर्मा को एक अन्य ऑटो ने जोरदार धक्का मार दिया. उनकी मौके […]

ऑटो से उतर कर घर जाने के दौरान दूसरे आॅटो ने मारा धक्का

कहरा : सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी सोनबरसा कचहरी मुख्य मार्ग के भरौली गांव के समीप एक ऑटो से उतर कर अपने घर धगजरी जा रहे 55 वर्षीय मुन्नर शर्मा को एक अन्य ऑटो ने जोरदार धक्का मार दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ऑटो अनियंत्रित हो सड़क के नीचे गिर गया व ऑटो ड्राइवर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. मुन्नर शर्मा बुधवार को अपने गांव धगजरी से बैंक के काम से सहरसा गये थे. जहां से वह काम कर अपने घर धगजरी एक ऑटो से आ रहे थे. गांव के पास ही मुख्य सड़क पर ऑटो से उतर कर वह सड़क पार कर रहे थे. तब तक एक अन्य बिना नंबर के
हादसे में अधेड़…
खाली ऑटो ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने शव को सड़क पर ही रख कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कहरा सीओ शैलेंद्र कुमार, बनगांव थाना पुलिस और सोनबरसा कचहरी ओपी अध्यक्ष पंचलाल घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिजनों को आवश्यक कार्रवाई और पारिवारिक व आपदा के तहत उचित लाभ दिलाने के आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनबरसा कचहरी ओपी पुलिस के हवाले किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें