17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार में चल रहे जिले के सभी 843 मध्य विद्यालय

बीइओ को डीडीओ बनाये जाने से हो रही तकनीकी परेशानी स्थायी एचएम नहीं रहने से विद्यालय की व्यवस्था प्रभावित पूर्णिया : जिले के सभी 843 मध्य विद्यालय इस वक्त प्रभार में चल रहे हैं. वर्ग संचालन का प्रभार वरीय शिक्षक को और निकासी व व्ययन प्रभारी का प्रभार संबंधित बीइओ को दिया गया है. पिछले […]

बीइओ को डीडीओ बनाये जाने से हो रही तकनीकी परेशानी

स्थायी एचएम नहीं रहने से विद्यालय की व्यवस्था प्रभावित
पूर्णिया : जिले के सभी 843 मध्य विद्यालय इस वक्त प्रभार में चल रहे हैं. वर्ग संचालन का प्रभार वरीय शिक्षक को और निकासी व व्ययन प्रभारी का प्रभार संबंधित बीइओ को दिया गया है. पिछले कई सालों से हेडमास्टर के पदों पर प्रोन्नति नहीं दिये जाने के कारण यह नौबत आयी है. बीइओ पर कार्यभार पहले से ही ज्यादा है. उसपर कई मध्य विद्यालयों के डीडीओ अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है, जिसके दायित्व निर्वहन में काफी मुश्किल हो रही है. इसके कारण न सिर्फ विद्यालय के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि शिक्षकों के वेतन आदि के भुगतान में भी तकनीकी समस्या आ रही है.
इस संबंध में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ और जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की ओर से जल्द हेडमास्टर के पदों पर प्रोन्नति देने की मांग की गयी है. डीपीओ स्थापना विजय कुमार झा ने बताया कि जिला शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक डीएम के निर्देश पर बुलायी जाती है. प्रोन्नति समिति की बैठक में ही प्रोन्नति पर फैसला लिया जाना मुमकिन है.
82 शिक्षकों की हेडमास्टर में प्रोन्नति अधर में : पिछले साल जिला शिक्षक प्रोन्नति समिति ने हेडमास्टर पद के लिए 82 शिक्षकों की औपबंधिक सूची को स्वीकृति प्रदान की थी. कई महीने बीतने के बाद भी प्रोन्नति समिति की बैठक नहीं बुलायी गयी है. इसके कारण इन शिक्षकों की प्रोन्नति भी अधर में अटकी हुई है. शिक्षकों का मानना है कि अगर 82 शिक्षक भी हेडमास्टर में प्रोन्नत हो जाते हैं तो इतनी संख्या में डीडीओ उपलब्ध हो जायेंगे.
छह साल से अधर में प्रोन्नति का मामला : पिछले छह सालों से शिक्षकों की प्रोन्नति का मसला अधर में रहा है. वर्ष 2011 को आधार वर्ष मानते हुए प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गयी. हालांकि कभी प्रोन्नति समिति के कोरम के अभाव में प्रोन्नति नहीं दी जा सकी तो कभी लिपिक बदलने के कारण समस्या पैदा हो गयी. पिछले दिसंबर में बीए व बीएससी प्रशिक्षित के पदों पर 302 शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी मगर प्रोन्नति समिति ने हेडमास्टर की प्रोन्नति का मसला लंबित रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें