कन्हैया हत्याकांड. पुलिस का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी
Advertisement
टावर लोकेशन पर निगाहें
कन्हैया हत्याकांड. पुलिस का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी कन्हैया हत्याकांड को लेकर पूर्णिया पुिलस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है. अब पुिलस की िनगाहें उसके मोबाइल के टावर लोकेशन पर है. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामले से परदा उठ सकता है. पूर्णिया : मैट्रिक के छात्र कन्हैया की हत्या मामले का […]
कन्हैया हत्याकांड को लेकर पूर्णिया पुिलस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है. अब पुिलस की िनगाहें उसके मोबाइल के टावर लोकेशन पर है. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामले से परदा उठ सकता है.
पूर्णिया : मैट्रिक के छात्र कन्हैया की हत्या मामले का राज मोबाइल के कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन के आधार पर सुलझने के आसार नजर आने लगे हैं. एक ओर कन्हैया के परिजन उसकी प्रेमिका मुस्कान (काल्पनिक नाम) के पिता प्रशांत सिन्हा व चाचा गोलू सिन्हा पर पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं
तो दूसरी ओर मुस्कान के पुलिस के समक्ष दिये गये बयान को अगर तथ्यपूर्ण माना जाये तो अनुसंधान की दिशा मुड़ सकती है. मुस्कान ने पुलिस को तीन सहपाठी लड़कों के भी नाम बताये हैं, जिससे कन्हैया का विवाद चल रहा था. मुस्कान के पड़ोसियों ने पुलिस अनुसंधानकर्ता को स्पष्ट रूप से बताया है कि 05 अप्रैल को आधी रात के बाद मुस्कान के पिता व चाचा ने कन्हैया की पिटाई के बाद उसे बाइक पर बैठा कर घर से बाहर निकले थे. इधर पुलिस को कन्हैया के मोबाइल नंबर 8340774935 एवं मुस्कान के प्राप्त मोबाइल नंबर 8434309266 के कॉल डिटेल्स प्राप्त हो चुके हैं. पुलिस इस दिशा में काफी हद तक अनुसंधान पूरा कर चुकी है. इसके बाद अब दोनों के नजदीकी मित्रों से पूछताछ की तैयारी पुलिस कर रही है.
पहली बार मुस्कान के घर आया था कन्हैया
मुस्कान व कन्हैया एक ही स्कूल में वर्ग 02 से पढ़ रहे थे. दोनों ने एक साथ ही इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी. मुस्कान ने बताया कि उन दोनों की दोस्ती पिछले सितंबर माह में प्यार में बदल गयी और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा. बताया कि 05 अप्रैल की देर रात 11 बजे से 02:45 बजे तक दोनों मोबाइल पर लगातार बातचीत करते रहे और बातचीत करते हुए कन्हैया अपने घर से टहलते हुए उसके घर तक पहुंच गया. बताया कि पहली बार ही दोनों रात में मिलने की योजना बनायी, लेकिन यह मुलाकात हादसे में तब्दील हो गया. एक ऐसा हादसा, जो कन्हैया और मुस्कान दोनों के परिवार के लिए एक ऐसी त्रासदी में तब्दील हुई है, जिसे ताउम्र नहीं भुलाया जा सकता है.
मुस्कान के चाचा व पिता के टावर लोकेशन पर नजर
कन्हैया की लाश बेलौरी पुल के पास से बरामद हुई थी. जाहिर है कि कन्हैया को बेलौरी पुल तक ले जाने में कुछ लोग शामिल होंगे. अनुसंधानकर्ता इस आधार पर मुस्कान के पिता व चाचा के मोबाइल नंबर के टावर लोकेशन की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में घटना के आधी रात के बाद अगर मोबाइल का टावर लोकेशन बेलौरी पुल के आसपास का आता है तो पुलिस इस कांड में पिता व चाचा को दोषी मान लेगी.
लेकिन अगर उक्त दोनों के मोबाइल का टावर लोकेशन आरोपितों द्वारा बताये गये स्थान ततमा टोली के शंकर चौक के आसपास का मिलता है तो पुलिसिया अनुसंधान की दिशा बदल सकती है. सहायक थानाध्यक्ष मेनका रानी के अनुसार ऐसी स्थिति में मुस्कान के द्वारा उसके तीन सहपाठियों के बताये गये नाम की ओर अनुसंधान की दिशा मुड़ सकती है. फिलहाल टावर लोकेशन व पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा की जा रही है.
कन्हैया व मुस्कान के कॉल डिटेल की जांच हुई पूरी
मुस्कान के पिता व चाचा के टावर लोकेशन पर है पुलिस की निगाह
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement