पूर्णिया : गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित शुक्रवार को बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बस में सवार ड्राइवर सहित एक दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें मनोज कुमार सिंह, विश्व विजय ठाकुर, रेणु देवी, सुनीता देवी, बस ड्राइवर मनोज ठाकुर व अन्य करीब छह लोगों का इलाज चल रहा है.
घायलों को डीएसपी राजकुमार साह, एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, पूर्णिया सांसद प्रतिनिधि विपिन ठाकुर मौके पर पहुंच कर घायलों का जायजा लिया. घायलों को अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर और कर्मी ने घायलों को तत्काल उपचार करने में जुट गया. ज्यादातर घायल अररिया जिला का रहने वाला है. बस ड्राइवर मनोज का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. मनोज ने बताया कि बस फारबिसगंज से पूर्णिया आ रही थी. इसी दौरान जीरो माइल अपना होटल के सामने पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक जोरदार ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक को खलासी चला रहा था और दुर्घटना होने के बाद ट्रक का खलासी व ड्राइवर दोनों ट्रक छोड़ कर भाग गया. पुलिस बस व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.