22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम से दिया जा रहा है तय वजन से कम अनाज

विरोध. एसएफसी एजीएम के खिलाफ डीलरों ने खोला मोरचा प्रशासनिक बैठक में एजीएम पर लगाये गंभीर आरोप एसडीओ ने एजीएम से किया जवाब-तलब बायसी : अभी अमौर के डीलरों को कंकड़ों से भरे अनाज की आपूर्ति करने का मामला थमा भी नहीं कि एसएफसी के ऊपर फिर अंगुली उठ गयी. इस बार डीलरों ने एसएफसी […]

विरोध. एसएफसी एजीएम के खिलाफ डीलरों ने खोला मोरचा

प्रशासनिक बैठक में एजीएम पर लगाये गंभीर आरोप
एसडीओ ने एजीएम से किया जवाब-तलब
बायसी : अभी अमौर के डीलरों को कंकड़ों से भरे अनाज की आपूर्ति करने का मामला थमा भी नहीं कि एसएफसी के ऊपर फिर अंगुली उठ गयी. इस बार डीलरों ने एसएफसी के एजीएम पर गंभीर आरोप लगाये हैं. वह भी संगठन के मंच से नहीं बल्कि प्रशासनिक बैठक में डीलरों ने एजीएम को कठघरे में खड़ा कर दिया. डीलरों का आरोप है कि निर्धारित वजन से कम अनाज उन्हें गोदाम से मिल रहा है. डीलरों ने बोरे का वजन भी कुल वजन में नहीं घटाने की बात कही.
अनुमंडल मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में एसडीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी एमओ, एजीएम एवं डीलरों के साथ बैठक में यह आरोप लगाया गया. इस आरोप पर एसडीएम ने एजीएम विक्रांत कुमार से पक्ष रखने को कहा तो उन्हें आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने बताया कि निर्धारित मात्रा में अनाज की आपूर्ति की जा रही है. कुछ डीलरों ने डोर स्टेप डिलिवरी द्वारा माल नहीं पहुंचाने की भी शिकायत एसडीएम से की.
शो कॉज का जवाब नहीं दे रहे 13 डीलर : बैठक में एसडीएम श्री शुभंकर ने इस बात पर गहरी नाराजगी जतायी कि स्पष्टीकरण पूछे जाने पर भी डीलर जवाब नहीं देते हैं. यह रवैया कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि अमौर के 13 डीलरों की दुकानों की जांच में काफी गड़बड़ी पायी गयी है. इन डीलरों से शोकॉज किया गया है, मगर वे जवाब नहीं दे रहे हैं. श्री शुभंकर ने सभी डीलरों से कहा कि जिस डीलर से स्पष्टीकरण पूछा जाता है, तो वह तुरंत इनका जवाब दें.
व्हाट्सअप पर दें राशन-केरोसिन के उठाव की जानकारी
बैठक के दौरान एसडीएम शशांक शुभंकर ने सभी डीलरों से कहा कि दुकान के आगे मूल्य तालिका में अनाज एवं तेल का मूल्य जरूर लिखें. सभी लाभुकों का नाम दुकान के बाहर सूचीबद्ध होना चाहिए. श्री शुभंकर ने सभी एजीएम को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कितने डीलर कितना अनाज का उठाव करते हैं, वह प्रतिवेदन एसडीएम को दें. केरोसिन तेल डिपो मालिक को भी कहा गया कि वह भी प्रतिदिन का तेल का हिसाब एसडीएम के व्हाट‍्सएप पर भेजें. सभी डीलरों को महीने की 20 तारीख तक अनाज का उठाव कर लेना है. सभी डीलरों को यह निर्देश दिया कि वह लाभुक से उचित दाम लें और वजन भी सही देने के लिए कहा. डीलरों की शिकायत आने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और उनका लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा. बैठक के मौके पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी, एमओ सुरेश कुमार मंडल, आदित्य कुमार, विजय कुमार, एजीएम विक्रांत कुमार, सुजीत कुमार आर्य एवं चंद्रमणि समेत सभी डीलर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें