36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में खुलेगा वन स्टॉप सेंटर, महिलाओं की समस्याओं का होगा समाधान

महिलाओं को घरेलू हिंसा अथवा कतिपय यातनाओं से निजात दिलाने के लिए वन स्टॉप सेंटर रहेगा हमेशा कार्यरत. पूर्णिया : शहर में महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सहमति मिल गयी है. इतना ही नहीं पूर्णिया में इसके लिए स्थल […]

महिलाओं को घरेलू हिंसा अथवा कतिपय यातनाओं से निजात दिलाने के लिए वन स्टॉप सेंटर रहेगा हमेशा कार्यरत.

पूर्णिया : शहर में महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सहमति मिल गयी है. इतना ही नहीं पूर्णिया में इसके लिए स्थल चयन भी कर लिया गया है. पूर्णिया वासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. इस वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है. यहां उपलब्ध होने वाली सारी सुविधाओं का खाका तैयार कर लिया गया है. इसका प्रस्ताव आइसीडीएस विभाग द्वारा राज्य सरकार को भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि सरकार की यह योजना बिल्कुल नयी मगर महिला कल्याण से जुड़ी हुई है. इस सेंटर के खुल जाने से जिले की आम महिलाओं को उनकी समस्याओं का समाधान एवं सलाह-मशवरा भी आसानी से उपलब्ध होगा. अब तक घरेलू हिंसा एवं सामाजिक यातना की शिकार महिलाएं केवल थाना तक ही फरियाद के लिए पहुंचती थी,
लेकिन इस सेंटर पर घरेलू हिंसा और सामाजिक यातना का भी समाधान होगा. समझा जाता है कि सरकार ने पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के अधिकारों एवं आजादी में गैरबराबरी को समाप्त करने एवं उनके मनोबल को ऊंचा करने के लिए इस योजना को लागू किया है.
कहां बनेगा सेंटर
वन स्टॉप सेंटर बनाने के लिए समाहरणालय परिसर के अंदर आइसीडीएस कार्यालय के पश्चिम एवं कोषागार कार्यालय के सामने खाली सरकारी जमीन को चिह्नित किया गया है. इसके लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है.
मुफ्त में मिलेगी कानूनी सलाह
अब किसी भी महिला को घरेलू हिंसा अथवा कतिपय यातनाओं से निजात दिलाने के लिए वन स्टॉप सेंटर हमेशा कार्यरत रहेगा. यहां पर महिलाओं को कानूनी सलाह भी मुफ्त में मिलेगी और किसी भी तरह की आपराधिक अथवा यातना संबंधी शिकायत एवं मामला दर्ज करने के लिए पुलिस तैनात रहेगी. महिलाओं को रोजगार एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी भी यहां मिल पायेगी. वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी उपलब्ध करायी जायेगी.
पूर्णिया में वन स्टाॅप सेंटर के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. सरकार के निर्देशानुसार बेहतर सेंटर बनाया जायेगा. सारी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जायेगा.
पंकज कुमार पाल, डीएम, पूर्णिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें