17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हलका कर्मचारी की करतूत से परेशान किसान करेंगे आत्मदाह

किसान ने इसकी सूचना राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर डीएम व एसपी तक को लिखित तौर पर दी है पूर्णिया : पूर्व प्रखंड के रानीपतरा निवासी धीरेंद्र प्रसाद साह ने अंचल के हल्का संख्या 12 के राजस्व कर्मचारी अवधेश गुप्ता की करतूत से परेशान होकर 01 मई को हल्का संख्या 12 परिसर में आत्मदाह करने का […]

किसान ने इसकी सूचना राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर डीएम व एसपी तक को लिखित तौर पर दी है

पूर्णिया : पूर्व प्रखंड के रानीपतरा निवासी धीरेंद्र प्रसाद साह ने अंचल के हल्का संख्या 12 के राजस्व कर्मचारी अवधेश गुप्ता की करतूत से परेशान होकर 01 मई को हल्का संख्या 12 परिसर में आत्मदाह करने का निर्णय लिया है. इस आशय की सूचना राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर डीएम और एसपी तक को लिखित तौर पर दी गयी है. श्री साह के अनुसार हल्का कर्मचारी श्री गुप्ता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. इस बाबत वरीय अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लिहाजा अब न्याय पाने के लिए वे आत्मदाह का सहारा लेंगे.
किसानों से करते हैं अवैध उगाही
किसान श्री साह के अनुसार कर्मचारी श्री गुप्ता मोटेशन के नाम पर अवैध मोटी रकम की उगाही करते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने साथ दलालों की फौज रखी है. उन दलालों के माध्यम से माधोपाड़ा के एक भाड़े के मकान में ही अघोषित रूप से अपने कार्यालय का संचालन करते हैं.
वे जानबूझ कर हल्का कार्यालय में समय नहीं देते हैं. श्री साह के अनुसार मोटेशन के लिए जो अवैध राशि दे देते हैं, उसका मोटेशन हो जाता है और जो लोग नहीं देते हैं, उसका अस्वीकृत कर दिया जाता है. कई ऐसे मामले हैं, जब अस्वीकृत किये हुए व्यक्ति से पुन: आवेदन करा कर मोटेशन को स्वीकृति प्रदान की गयी है. उदाहरण के तौर पर 22 दिसंबर 2015 को जिस शख्स का मोटेशन आवेदन 12 जनवरी 2016 को अस्वीकृत कर दिया गया, उसका पुन: 03 अगस्त 2016 को आवेदन लिया गया और 14 अक्तूबर 2016 को मोटेशन का कार्य भी पूरा कर दिया गया.
पूर्व में भी लगे हैं आरोप
राजस्व कर्मचारी अवधेश गुप्ता पूर्व में भी अपने कारनामे से चर्चित रहे हैं. बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो इस बात को बल देता है कि उन्हें वरीय अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. श्री गुप्ता द्वारा फर्जी तरीके से मोटेशन किया गया था. इस मामले की शिकायत अंचल अधिकारी से की गयी थी. तब जांच में मोटेशन फर्जी पाया गया था और तब सीओ ने मोटेशन को रद्द करने के लिए आवेदन डीसीएलआर को भेजा था.
इससे पूर्व श्री गुप्ता पर सरकारी जमीन के मोटेशन का भी आरोप लगा है. इतना ही नहीं हाल ही में रानीपतरा के सुरेश कुमार महतो द्वारा श्री गुप्ता पर भूदान की जमीन का फर्जी केवाला का चोरी-छुपे नामांतरण करने का आरोप लगाया गया था.
धीरेंद्र साह को मिल रही धमकी
दरअसल 01 नवंबर 2016 को चांदी पंचायत के दर्जनों लोगों के साथ-साथ वहां के मुखिया, सरपंच आदि के हस्ताक्षरित आवेदन के माध्यम से भूमि सुधार उप समाहर्ता से राजस्व कर्मचारी श्री गुप्ता की शिकायत की गयी थी. जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि श्री गुप्ता निर्धारित दिन को हल्का कार्यालय में नहीं बैठते हैं और माधोपाड़ा स्थित भाड़े के मकान में समानांतर कार्यालय चलाते हैं. इसके अलावा जमाबंदी और लगान रसीद में लोगों का आर्थिक दोहन किया जाता है.
खास बात यह है कि इस आवेदन को छह माह बीतने को है, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उल्टे इस आवेदन पर हस्ताक्षर करने पर श्री साह को राजस्व कर्मचारी के गुंडों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. लिहाजा मानसिक रूप से परेशान श्री साह ने आत्मदाह करने का फैसला किया है.
पहले भी हुई है शिकायत चल रही जांच
धीरेंद्र कुमार साह का आवेदन मिला है. पूर्व में भी ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मिले थे. जिसमें राजस्व कर्मचारी की शिकायत की गयी है. मामले की जांच चल रही है. शीघ्र ही जांच करा कर अगर श्री गुप्ता दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
रवि राकेश, डीसीएलआर, पूर्णिया सदर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें