वितरण. विद्यालयों में बंटा गया प्रगति पत्रक, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में दिखा जोश
Advertisement
अगले मूल्यांकन में करेंगे बेहतर प्रदर्शन
वितरण. विद्यालयों में बंटा गया प्रगति पत्रक, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में दिखा जोश आठवीं उत्तीर्ण बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ टीसी देकर उच्च विद्यालय की शिक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गयी. पूर्णिया : गुरुवार का दिन जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चों के लिए यादगार बन गया. वार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रक […]
आठवीं उत्तीर्ण बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ टीसी देकर उच्च विद्यालय की शिक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गयी.
पूर्णिया : गुरुवार का दिन जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चों के लिए यादगार बन गया. वार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रक समारोहपूर्वक दिये जाने से वे खुशी से झूम उठे. आज नंबर कम आने या अधिक आने का मसला नहीं था. सभी बच्चों को पूरे जोश से स्कूलों में प्रगति पत्रक प्रदान किये गये. पीठ थप थपाकर सभी बच्चों से उम्मीद जतायी गयी कि वे अगले मूल्यांकन में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बच्चों को समारोहपूर्वक प्रगति पत्रक दिये जाने से अभिभावक भी गदगद थे. उन्होंने भरोसा दिया कि वे सभी अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देंगे. आठवीं उत्तीर्ण बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ टीसी देकर उच्च विद्यालय की शिक्षा के लिए शुभकामना दी गयी.
कलेक्ट्रेट के निकट आरक्षी मध्य विद्यालय में स्कूल खुलते ही अभिभावकों के साथ बच्चों का आना शुरू हो गया. कोई बच्चा अभिभावक के वाहन से तो कोई अभिभावक की अंगुली पकड़ कर स्कूल पहुंच रहा था. कुछ बच्चों के माता-पिता दोनों स्कूल आये थे. इस मौके पर पार्षद अर्जुन सिंह, प्रधानाध्यापक वचनेश्वर झा, शिक्षक अरुण कुमार ने बच्चों को प्रगति पत्रक प्रदान किया. हरिजन मध्य विद्यालय मधुबनी में प्रधानाध्यापक गंगाधर झा एवं अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों के समक्ष छात्रों के बीच प्रगति पत्रक वितरित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement