सफलता. चदरा व्यवसायी लूटकांड का एसपी ने किया खुलासा
Advertisement
ट्रक चालक था लाइनर
सफलता. चदरा व्यवसायी लूटकांड का एसपी ने किया खुलासा मधेपुरा िजले के िसंहेश्वर निवासी चदरा व्यवसायी मुकेश भगत बीते शनिवार को अपने चालक के साथ चदरा खरीदने आ रहे थे. इसी दौरान उनसे अपरािधयों ने लूटपाट की थी. पुिलस ने घटना प्रयुक्त दो मोबाइल व बाइक भी बरामद कर लिया है. साथ ही दो आरोपितों […]
मधेपुरा िजले के िसंहेश्वर निवासी चदरा व्यवसायी मुकेश भगत बीते शनिवार को अपने चालक के साथ चदरा खरीदने आ रहे थे. इसी दौरान उनसे अपरािधयों ने लूटपाट की थी. पुिलस ने घटना प्रयुक्त दो मोबाइल व बाइक भी बरामद कर लिया है. साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्णिया : चार दिन पूर्व जानकीनगर थाना क्षेत्र में एक चदरा व्यवसायी से हुई पांच लाख लूट की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लूटकांड में प्रयुक्त दो मोबाइल व एक पल्सर बाइक सहित लूटी गयी राशि में से 25 हजार रुपये भी बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना स्थित दमगारा निवासी पिंटू यादव एवं मुरलीगंज थाना अंतर्गत कोल्हायपट्टी का सुदामा कुमार शामिल है. एसपी ने कहा कि ट्रक चालक लूटकांड का लाइनर था.
एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 15 अप्रैल शनिवार की दोपहर मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के चदरा व्यवसायी मुकेश भगत गुलाबबाग से चदरा खरीदने के लिए मिनी ट्रक से चालक के साथ जा रहे थे. अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया और रुपये लूट कर फरार हो गया.
कांड के खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक चालक पिंटू यादव को गिरफ्तार किया गया. चालक के लूटकांड में स्वीकारोक्ति एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल सुदामा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
लूटी गयी राशि में से 25 हजार बरामद
दो मोबाइल व बाइक बरामद
15 अप्रैल की दोपहर जानकीनगर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के चदरा व्यवसायी मुकेश भगत गुलाबबाग से चदरा खरीदने मिनी ट्रक से चालक के साथ िनकले थे खरीदारी को
पुिलस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि बनमनखी रेलवे स्टेशन के निकट एक गैस एजेंसी के मैनेजर से दो अपराधियों ने 02 लाख रुपये लूट लिया था. इस मामले में बनमनखी रेल थाना कांड संख्या 08/17 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. गठित टीम द्वारा लूटकांड के फरार अभियुक्त जानकीनगर थाना के तेतराही के सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी अभियान में बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, पुलिस निरीक्षक वैद्यनाथ शर्मा,
जानकीनगर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार, अवर निरीक्षक संजीव चौधरी, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक प्रशांत भारद्वाज, जानकीनगर थाना के अवर निरीक्षक विजय सिंह, मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक विधान चंद्र, तकनीकी शाखा के सिपाही सरोज कुमार एवं अजय कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement