पूर्णिया : एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सभी लंबित कांडों के निष्पादन के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. बुधवार को एसपी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं 42 अनुसंधानकर्ताओं को हर हाल में लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. कहा गया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक के दौरान दो
अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण पूछा गया है. एसपी ने सभी पुलिस निरीक्षकों को संबंधित थानों में कैंप कर कांडों की समीक्षा एवं निष्पादन करने के कड़े निर्देश दिये हैं. समीक्षा के क्रम में अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार अमर एवं मुकेश कुमार को कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने उपस्थित अनुसंधानकर्ताओं को ससमय लंबित कांडों का निष्पादन करने की हिदायत दी.