36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमजाल में फंसा मारनेवाला सीरियल किलर गिरफ्तार

आरोपित नाजिम अमौर के लाल टोली का है निवासी गोसिया हत्याकांड की जांच में पुलिस को मिली कामयाबी पूर्णिया/अमौर : झाड़-फूंक के बहाने युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर मारनेवाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार मो नाजिम अमौर के लालटोली का रहनेवाला है. दस दिन पहले एक […]

आरोपित नाजिम अमौर के लाल टोली का है निवासी

गोसिया हत्याकांड की जांच में पुलिस को मिली कामयाबी
पूर्णिया/अमौर : झाड़-फूंक के बहाने युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर मारनेवाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार मो नाजिम अमौर के लालटोली का रहनेवाला है. दस दिन पहले एक हत्या कर गहने लूटने की जांच के दौरान पुलिस उस तक पहुंची. उसके घर से लूटे गये जेवर भी बरामद किये. पूछताछ में पुलिस के सामने पुराने गुनाहों को भी उसने कबूल किया.
पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि अमौर थाना क्षेत्र के तालबाडी पंचायत के भेरमाडा गांव में 28 मार्च को अफजल हुसैन की 20 साल की बेटी गौसिया की हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया था
. मृतका के जेवर व मोबाइल लेकर फरार हो गया था. पूछताछ से पता चला कि गोसिया को किसी दूसरे युवक से प्रेम था. उसके वशीकरण के लिए वह नाजिम के जाल में फंस गयी. नाजिम के झांसे में आकर वह खेत में गहने लेकर गयी थी, जहां पर नाजिम ने चाकू से गोद कर उसे मौत के घाट उतार दिया. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नाजिम अमौर थाना में कांड संख्या 44/04 में गांव की एक महिला को दुष्कर्म के बाद जान से मारने की कोशिश और जेवर लूटने के आरोप पहले जेल जा चुका है. नाजिम ने कबूल किया है कि वर्ष 2011 में अमौर के बेलका में एक अन्य महिला की हत्या कर उसके गहने लूट लिये थे. रौटा थाना क्षेत्र के दासपुल के समीप उसने वारदात को अंजाम दिया था. 25 नवंबर 2011 को रौटा थाना कांड संख्या 77/11 के तहत यह कांड दर्ज है.
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि 28 मार्च को भेरमाडा गांव में गौसिया की हत्या को पुलिस ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कांड के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने अनुसंधान व साक्ष्य के आधार पर नाजिम को रौटा बाजार से धर-दबोचा. पुलिस ने उसके घर बड़ा लालटोली से लूटे गये जेवर में सोने का एक लाॅकेट, सोने की एक जोड़ी कान का टॉप, चांदी का कमरबंद, दो जोड़ी चांदी का पायल, दो जोड़ी चांदी
प्रेमजाल में फंसा…
का हार, चांदी का एक कंगन, चेन सहित सोने का एक टॉप बरामद किये. छापेमारी में दो मोबाइल भी मिले, जिसमें एक मोबाइल मृतका का था.
एसपी के मार्गदर्शन में बायसी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने गहराई से छानबीन की, जिससे कांड का पर्दाफाश महज दस दिन में हो गया. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर शमसुद्दीन अंसारी, अमौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा अरविंद कुमार, पुअनि बुद्धदेव उरांव, पुअनि दिनेश कुमार, पुअनि नंदकिशोर राय, सअनि रहमतुल्ला खान, सअनि अखिलेश कुमार, सअनि वीरेंद्र दास, सिपाही अजय कुमार, सिपाही रोहित कुमार सिपाही सरोज कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें