धरना. प्रशासन की सख्ती के बाद इंटर व मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
Advertisement
एक तिहाई शिक्षकों ने ही किया योगदान
धरना. प्रशासन की सख्ती के बाद इंटर व मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू दो तिहाई शिक्षक अभी भी मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं. पूर्णिया : प्रशासन की सख्ती के बाद इंटर और मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तो शुरू हो गया है पर इसकी रफ्तार धीमी है. इसकी वजह है कि अभी तक […]
दो तिहाई शिक्षक अभी भी मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं.
पूर्णिया : प्रशासन की सख्ती के बाद इंटर और मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तो शुरू हो गया है पर इसकी रफ्तार धीमी है. इसकी वजह है कि अभी तक केवल एक तिहाई शिक्षकों ने ही योगदान किया है. दो तिहाई शिक्षक अभी भी बहिष्कार कर रहे हैं. पूर्णिया कॉलेज इंटर मूल्यांकन केंद्र में कुल 433 में 115 परीक्षक, मैट्रिक मूल्यांकन केन्द्रों में बीबीएम हाईस्कूल में कुल 296 में 92 और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में कुल 291 में 97 शिक्षक ही सोमवार को मूल्यांकन कार्य में शामिल हुए.
मूल्यांकन कार्य में शामिल शिक्षकों के बारे में डीईओ मिथिलेश प्रसाद ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है. डीएम के रूख से लग रहा है कि एक-दो दिन में कुछ शिक्षक नेताओं पर गाज गिर सकती है. इनमें वे शिक्षक नेता भी शामिल हैं जो हेडमास्टर के पद पर हैं और मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों को विरमित नहीं कर रहे हैं. पहले ही इस हालत में निलंबन की चेतावनी जिला प्रशासन दे चुका है.
इधर, माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बीबीएम हाइ स्कूल के बाहर डा़ रामशरण मेहता और राकउवि के बाहर मो़ शमीम अख्तर के नेतृत्व में धरना दिया. जबकि पूर्णिया कॉलेज के बाहर धरना के 24 वें दिन वित्त रहित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. धरना में प्रो राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रो कमलेश्वरी मेहता, अशोक कुमार मल्लिक, प्रो जयप्रकाश यादव, प्रो प्रदीप यादव, प्रो कविता कुमारी, प्रो ममता कुमारी आदि ने भाग लिया.
पूर्णिया कॉलेज इंटर मूल्यांकन केंद्र में कुल 433 में 115 परीक्षक, मैट्रिक मूल्यांकन केंद्रों में बीबीएम हाइ स्कूल में कुल 296 में 92 और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में कुल 291 में 97 शिक्षक ही सोमवार को मूल्यांकन में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement