तापमान बढ़ने का क्रम और कुछ दिनों तक जारी रहने का है अनुमान
Advertisement
72 घंटे में तीन डिग्री चढ़ा पारा, आग उगलने लगा आसमान
तापमान बढ़ने का क्रम और कुछ दिनों तक जारी रहने का है अनुमान पूर्णिया : मौसम में बेरूखी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आसमान आग उगलने लगा है. बढ़ती गरमी और तपती धूप से लोग बेहाल होने लगे हैं. पिछले 72 घंटे में जिले में पारा तीन डिग्री चढ़ गया है. शनिवार […]
पूर्णिया : मौसम में बेरूखी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आसमान आग उगलने लगा है. बढ़ती गरमी और तपती धूप से लोग बेहाल होने लगे हैं. पिछले 72 घंटे में जिले में पारा तीन डिग्री चढ़ गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ने का क्रम कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है.
रविवार को अत्यधिक गरमी के कारण लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे थे. दोपहर में बाजारों में सन्नाटा का माहौल रहा. कई दुकानें बंद थीं. सड़कों पर दिन के चार बजे तक सन्नाटा छाया रहा. वैसे तो रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद थे.
इससे लोगों को गरमी से बचने का मौका भी मिल गया. लोग तपती धूप से बचने के लिए चेहरे को कपड़ों से ढंक कर चल रहे थे. गरमी से राहत पाने के लिए बेल, संतरा, गन्ना का जूस और शरबत पीकर राहत का सांस लेते रहे. वहीं शीतल पेय की दुकानों पर भीड़ लगी रही. इनकी बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ. गरमी के कारण सीलबंद ठंडे मिनरल वाटर की भी अचानक बिक्री बढ़ गयी. वैसे तो अन्य शहरों की तुलना में पूर्णिया का तापमान कम है, लेकिन यहां के लोगों के लिए यह भी काफी अधिक बताया जा रहा है.
सुबह से ही सूरज का दिखा तेवर
रविवार को सुबह से ही सूरज का तेवर देखने को मिला. सुबह करीब आठ बजे के बाद धूप कड़ी हो गयी. लोग घर से निकलते ही गरमी के कारण परेशान दिखे. कई लोग सफर पर जाने वाले थे, लेकिन अत्यधिक गरमी के कारण यात्रा नहीं करने का फैसला ले लिया. पशु-पक्षी भी गरमी से बचने के लिए छांव में नजर आये. संयोग यह था कि रविवार को स्कूल बंद होने के कारण स्कूली बच्चों को राहत मिली. शाम में करीब चार बजे के बाद धूप में कमी होने पर लोग घर से बाहर निकल पाये.
हर चौपाल पर हो रही है गरमी की चर्चा
दो दिनों से अचानक गरमी का बढ़ना चर्चा का विषय बन गया है. लोग पेड़ के छांव और हर चौपाल पर बैठ कर तपती धूप और गरमी की चर्चा करते देखे गये. चौपालों पर बैठ हर व्यक्ति उफ यह गरमी तो जान ही ले लेगी कहते हुए सुना गया. कई बुजुर्ग तो धूप में नहीं जाने और गरमी से बचने के कई उपाय और नुस्खा बता रहे थे. कई लोग घर में बैठ शहर से बाहर रह रहे अपने दोस्त और रिश्तेदारों को मोबाइल पर शहर की गरमी के बारे में बता रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement