जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत स्थित ठाकुरपट्टी वार्ड चार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के फूलो यादव व उनकी माता चंद्रिका देवी बुरी तरह घायल हो गयी. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष के घरों का सारा सामान लूट […]
जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत स्थित ठाकुरपट्टी वार्ड चार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के फूलो यादव व उनकी माता चंद्रिका देवी बुरी तरह घायल हो गयी. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष के घरों का सारा सामान लूट कर घर को आग के हवाले कर दिया.
घटना के बाद सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार ठाकुरपट्टी निवासी फूलो यादव का जमीन से संबंधित विवाद स्थानीय निवासी जनक मुखिया, नित्यानंद मुखिया, सितयानंद मुखिया व रंजन मुखिया के साथ चल रहा था. इसके निदान के लिए फूलो यादव ने चांदपुर भंगहा के सरपंच धर्मेंद्र पासवान को बुलाया था. उक्त विवादित जमीन को लेकर रविवार को पंचायत होना निश्चित हुआ था. लेकिन पंचायत बैठने से पहले ही घटना हुई. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि फूलो यादव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
लूट लिया घर का सामान
पंचायत से पहले दूसरे पक्ष के लोगों ने फूलो यादव के घर पर हथियार से लैस होकर धावा बोल दिया और फूलो यादव व उसकी मां चंद्रिका देवी को घायल कर दिया. इसके बाद घर में रखा गेहूं, चावल, नकद तीन हजार व 10 हजार मूल्य का जेवरात सहित सभी कपड़ा लूट लिया. इतना ही नहीं घर को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर मुखिया चंदन पासवान, सरपंच धर्मेंद्र पासवान एवं समिति सदस्य किशोर ने थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को दी तथा ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने घायल फूलो यादव को अनुमंडल अस्पताल भेजा.