जलालगढ़ : क्षेत्र के चक पंचायत के वार्ड 5 में शनिवार की देर शाम मुर्गियाें के मरने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मारपीट में दो का सिर फट गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल योगेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उनके दस मुर्गे-मुर्गियां अचानक मर गये. शनिवार को शाम में वे, उसके बड़े भाई महेंद्र शर्मा, दोनों बहन सीता एवं राजकुमारी घर के पास इसी मसले पर बात कर रहे थे. उन्हें आशंका थी कि किसी ने मुर्गियों के दाने में जहर मिला दिया.
उन्होंने बताया कि जहर मिलाने की बात पर पड़ोसी यह कहकर भड़क गये कि वे जानबूझकर पड़ोसियों को ही फंसाना चाह रहे हैं. पड़ोस के लक्ष्मण शर्मा के बेटे मनीष, सोनू व अन्य लोग मारपीट पर उतर आये. मारपीट के दौरान डंडे से वार कर दिया जिसमें योगेंद्र और सीता को सिर में चोट लगी और वे दोनों खून से लथपथ हो गये. महेंद्र और राजकुमारी की जमकर पिटाई की. पुलिस के आने से पहले आरोपी मौके पर से फरार हो गये. पीएचसी में घायलों का इलाज किया गया. दूसरे पक्ष के सोनू ने बताया कि मारपीट उनकी ओर से शुरू नहीं की गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.