पूर्णियाः गुजरात के मुख्यमंत्री सह भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 10 मार्च को प्रस्तावित रैली को लेकर गुजरात पुलिस के डीआइजी प्रफुल्ल रोशन के नेतृत्व में शुक्रवार को गुजरात पुलिस ने रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया. डीआइजी श्री रोशन के साथ गुजरात पुलिस के डीएसपी एसके साह एवं पुलिस निरीक्षक डीबी पटेल के अलावा पूर्णिया के सदर डीएसपी मनोज कुमार एवं आइबी के पदाधिकारी भी शामिल थे. मंच एवं हेलीपेड सहित पूरे मैदान का एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग के तहत निरीक्षण किया गया. साथ ही सभा स्थल एवं मंच की सुरक्षा हेतु बिहार पुलिस के तैनाती पर भी चर्चा की गयी.
इस दौरान सांसद उदय सिंह भी रंगभूमि मैदान में उपस्थित थे. कहा जा रहा है कि बम निरोधक दस्ता भी पूर्णिया पहुंच रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दो सौ विशेष शाखा की पुलिस शनिवार को पूर्णिया पहुंच रही है.
बना पहचान रजिस्टर
नमो के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर आसपास के घरों के मकान मालिक सहित सदस्यों का फोटो व पहचान रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. आसपास के घर के छतों पर 10 मार्च को पुलिस बल तैनात किये जाने की योजना है. आसपास के मोबाइल टावर पर भी सुरक्षा कर्मियों को लगाये जाने की योजना बनायी गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि रैली में लगभग 15 सौ सुरक्षा कर्मियों को लगाया जायेगा.
नमो 12:30 बजे पहुंचेंगे पूर्णिया
नरेंद्र मोदी 10 मार्च को दोपहर साढ़े बारह चार्टेड प्लेन से चुनापूर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचने की जानकारी सूत्रों से मिली है. वहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा एक बजे दिन में इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे. दोपहर ढ़ाई बजे वे पूर्णिया से रवाना हो जायेंगे. ढ़ाई से तीन लाख लोग पहुंचने की संभावना कही जा रही है. नमो की रैली में पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल से ढ़ाई से तीन लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है.
कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत
कसबा. नमो के रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय मिर्धा दलित-महादलित एवं पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के टोलों पर जाकर लोगों से संपर्क कर मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं. वहीं भाजपा जिला किसान मोरचा उपाध्यक्ष गुणानंद मिश्र, कसबा भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, भाजपा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमण कुमार साह, सहकारिता मंच के उपाध्यक्ष नाथू लाल साह, जिला मंत्री विभु दयाल, अनुसूचित जनजाति पंचायत अध्यक्ष सह महामंत्री मंसीह दास उरांव, भाजपा सक्रिय सदस्य सीता राम उरांव, वार्ड अध्यक्ष श्याम कुमार साह, महिला मोरचा जिला मंत्री रूकमणी देवी, भाजपा ग्रामीण युवा अध्यक्ष कैलाश कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद तथा डा अभिषेक मोहन आदि जनसंपर्क कर रहे हैं. सभा स्थल की सुरक्षा के लिए रहेंगे दो सौ युवा स्वयं सेवक, नमो सभा स्थल की सुरक्षा के लिए दो सौ युवा कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर ली गयी है. भाजपा युवा मोरचा की बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने की. बैठक में सभा स्थल की सुरक्षा के अलावा रैली को सफल बनाने के लिए युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गयी.
दिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश संगठन सह मंत्री शिव नारायण, सांसद उदय सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरि, प्रदेश मंत्री मृत्यंजय झा, कोशी स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी एन के यादव, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्णिया लोक सभा प्रभारी रोहित पांडेय, सुपौल प्रभारी मनोज सिंह के अलावा युवा मोरचा के मनोज सिंह, परितोष भारती, सुनील भंसाली, अवनीश साह, अमित कुमार बबलू, राजीव पांडे, विजय पाल, कुंदन कुणाल, विपिन ठाकुर, अमित कुमार डब्लू, श्रीओम, डिंपल सिंह, भानु प्रताप, नीरज क्रांति आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे. नमो के कार्यक्रम को लेकर भाजपा का जन संपर्क अभियान, जलालगढ़. आगामी 10 मार्च को नमो के पूर्णिया आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का जन संपर्क अभियान तेज हो गया है. इस अभियान में भाजपा जल प्रबंधन मंच के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विश्वास, विजय सिंह, डॉ प्रमोद दुबे, डॉ महेंद्र सिंह, धनंजय दुबे, मनोरंजन सिंह, कैलाश ठाकुर, राजेंद्र विश्वास, इरशाद खां, अनिल ठाकुर, विनोद सिंह आदि भाजपाई जुटे हुए हैं. भाजपा के सदस्य प्रत्येक बूथों पर पहुंच कर नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.