स्थानीय युवकों ने पीएचसी में कराया भरती
Advertisement
ट्रेन से कट गयी महिला की अंगुली मूकदर्शक बने रहे स्टेशन मास्टर
स्थानीय युवकों ने पीएचसी में कराया भरती घायल महिला पूर्णिया के रामबाग की निवासी जलालगढ़ : ट्रेन की चपेट में आने से घायल बुजुर्ग महिला जलालगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे तक छटपटाती रही. वह लहूलुहान हो गयी थी पर उसे देखने वाला कोई नहीं था. रेलवे के कर्मी अपने-अपने कामों में मशगूल थे. […]
घायल महिला पूर्णिया के रामबाग की निवासी
जलालगढ़ : ट्रेन की चपेट में आने से घायल बुजुर्ग महिला जलालगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे तक छटपटाती रही. वह लहूलुहान हो गयी थी पर उसे देखने वाला कोई नहीं था. रेलवे के कर्मी अपने-अपने कामों में मशगूल थे. घायल महिला को अस्पताल भेजने की बजाय ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर घटना की सूचना पूर्णिया जंकशन स्थित आरपीएफ थाना को दे रहे थे. आखिर में दर्द से कराहती महिला को कुछ युवक प्लेटफॉर्म से उठाकर कसबा पीएचसी ले गये जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रविवार की देर शाम हुई इस घटना से रेलवे स्टेशन की व्यवस्था की पोल खुल गयी है.
करीब 65 साल की घायल महिला शोभा देवी पूर्णिया के रामबाग की रहनेवाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह पूर्णिया जाने के लिए जलालगढ़ स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आयी थी. शाम साढ़े सात बजे के करीब भूल से कटिहार से जोगबनी जाने वाली 55743 नम्बर ट्रेन पर चढ़ गयी. जब उसे पता चला कि ट्रेन जोगबनी जा रही है तो वह ट्रेन से उतरने लगी. इसी बीच ट्रेन खुल गई और महिला प्लेटफार्म और पटरी के बीच में गिर गयी. इस हादसे में एक हाथ की तीन अंगुली लगभग कट गयी. उसे चोटें भी काफी आयी. उस वक्त ट्रेन धीमी गति से सरक रही थी. यात्रियों ने हो-हल्ला कर ट्रेन को रूकवाया. उसके बाद महिला को खींचकर प्लेटफाॅर्म पर लाया गया. प्लेटफाॅर्म पर लहूलुहान महिला दर्द से छटपटा रही थी. भीड़भाड़ देखकर सहायक स्टेशन मास्टर एवं अन्य कर्मी वहां आये और घायल महिला को वहीं छटपटाते छोड़ चले गये. इधर, दुर्घटना की खबर आसपास में फैल गई. उपमुखिया संजय महतो, पंकज कुमार, दीपक साह, ललित चौधरी, आशीष कुमार, विकास पासवान आदि वहां जुटे और महिला की हालत देख कर उसे इलाज के लिए कसबा पीएचसी ले गये.
सीओ की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
कसबा पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद घायल महिला को सदर अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि पीएचसी में एंबुलेंस नहीं होने के कारण घायल महिला को सदर अस्पताल ले जाने की समस्या खड़ी हो गयी. महिला की हालत और इंसानिसत को देखते हुए डा शहादत हुसैन ने सीओ फहीमउद्दीन अंसारी से संपर्क किया. सीओ ने वाहन मुहैया कराने की बात कही. करीब दस बजे रात में सीओ की गाड़ी से घायल महिला को पूर्णिया भेजा गया. पीएचसी के डाॅक्टर ने कहा कि समय पर वृद्ध महिला का प्राथमिक उपचार हो गया. स्थानीय युवकों के प्रयास से महिला की जान बचायी गयी.
प्लेटफाॅर्म पर घायल महिला के बारे में आरपीएफ को खबर की गयी. स्टेशन पर समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों को उसका इलाज कराने के लिए सुपुर्द किया गया.
अमूल्य कुमार, एएसएम , जलालगढ़ स्टेशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement