पूर्णिया : प्रत्येक माह की भांति सोमवार को भी पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के तट पर आमावस्या की रात श्रीराम सेवा संघ द्वारा कोशी महाआरती का आयोजन हुआ. कोशी महाआरती का यह चौथा माह है. संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह आरती क्षेत्र का बहुत बड़ा अनुष्ठान और गौरव भी है. इस बार आरती के लिए बनारस से तीन पंडित को आमंत्रित किया गया है. जिसमें पंडित आकाश कुमार मिश्रा, पंडित राजकुमार पांडेय एवं पंडित भरत पांडेय शामिल है.
Advertisement
सौरा नदी में हुआ कोशी महाआरती का आयोजन
पूर्णिया : प्रत्येक माह की भांति सोमवार को भी पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के तट पर आमावस्या की रात श्रीराम सेवा संघ द्वारा कोशी महाआरती का आयोजन हुआ. कोशी महाआरती का यह चौथा माह है. संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह आरती क्षेत्र का बहुत बड़ा अनुष्ठान और गौरव भी […]
इसके अलावा अन्य दो पंडित पूर्णिया के भी हैं. आरती के लिए कुल पांच स्थल बनाया गया है और स्थल को सजाया गया है. इन्हीं पांच चौपाल पर पांच पंडितों ने महाआरती किया. आगंतुकों के लिए तट के सीढ़ी पर बैठने का विशेष इंतजाम किया गया था. नदी में लोगों की सुविधा के लिए करीब आधा दर्जन नाव था और आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए नाव पर गोताखोर भी तैनात थे. संघ द्वारा लोगों को शांति बनाये रखने के लिए माइकिंग भी की जा रही थी.
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. डीएसपी राजकुमार साह, सदर थाना प्रभारी अवधेश कुमार एवं वरीय पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे. महाआरती अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ. पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र के साथ आरती का आरंभ हुआ. मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्ति से सराबोर हो गया था. आरती करीब एक घंटे तक चला. आरती समाप्ति के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement