80 हजार रुपये व 90 हजार रुपये की ज्वेलरी पर हाथ किया साफ
Advertisement
दिनदहाड़े चोरी की घटना मुख्यालयवासी परेशान
80 हजार रुपये व 90 हजार रुपये की ज्वेलरी पर हाथ किया साफ धमदाहा : एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े डेढ़ लाख की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सिर्फ तीन घंटे के लिए घर बंद हुआ और उतने में ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया. धमदाहा […]
धमदाहा : एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े डेढ़ लाख की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सिर्फ तीन घंटे के लिए घर बंद हुआ और उतने में ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
धमदाहा थानाक्षेत्र के नेहरू चौक स्थित कोशी कॉलोनी के पश्चिम में शिक्षक उमाकान्त साह के घर में चोरी की इस वारदात से मुख्यालय के वाशिंदों में खलबली मच गयी है. लोग अब दिन में घर में बंद कर बाजार जाने में भी सोचने को मजबूर हो गये हैं. पीड़ित गृहस्वामी श्री साह ने 80 हजार नकद व 90 हजार कि ज्वेलरी चोरी होने का आवेदन थाने में दिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी को दिल्ली के लिए निकलना था. उन्हें छोड़ने वे कटिहार गये हुए थे.
घर में 13 साल का बेटा पुलकित अकेले था. मंगलवार को सुबह में वह साढ़े नौ बजे वार्षिक परीक्षा देने स्कूल चला गया़ दोपहर साढ़े 12 बजे जब वह घर लौटा, तबतक वारदात हो चुकी थी. बेटे ने फोन पर चोरी की सूचना दी. उन्होंने बताया कि घर आया तो देखा कि पीछे से आंगन, बरामदा ,
मेन रूम एवं घर के अन्दर अलमारी का ताला टूटा हुआ था. सभी सामान बिखरे पड़े थे. आलमारी में रखे हुए नकद एवं गहना गायब थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement