पूर्णिया : बुधवार को ज्यों-ज्यों चुनाव परिणाम सामने आने लगे त्यों-त्यों कहीं जीत का जश्न तो कहीं मायूसी का मंजर दिखाई पड़ने लगा. यह नजारा दोपहर बाद खुल कर सामने आ गया था. दोपहर बाद दो बजे के करीब मतगणना स्थल के बाहर सिर्फ जदयू प्रत्याशी डा संजीव सिंह के समर्थक शेष रह गये थे. जीत की खबर सुन कर समर्थकों ने जहां जम कर अबीर गुलाल खेलव आतिशबाजी भी की.
हालांकि मतगणना की प्रक्रिया सुबह सात बजे से ही शुरू कर दी गयी थी. मतगणना के लिए जिलावार 14 टेबुल लगाये गये थे. इस चुनाव में तीन प्रत्याशी क्रमश: डा संजीव कुमार सिंह, प्रो जगदीश चंद्र एवं डा नीतेश कुमार थे. दोपहर 12 बजे तक प्रत्याशीवार मत पत्रों को अलग किया गया. इसके बाद गिनती शुरू की गयी. दिन के एक बजे तक अधिकतर परिणाम लगभग सामने आ चुका था. उस समय तक सात हजार मतों की गिनती हो चुकी थी. इनमें प्रो जगदीश चंद्र को 1224 मत मिले तो डा संजीव कुमार सिंह को 5017 एवं डा नीतेश कुमार को 210 मत मिले. इस चरण के मतगणना के बाद ही जदयू समर्थकों में जश्न का माहौल पैदा हो गया. उसी समय से भाजपा के खेमे में मायूसी छा गयी.