27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भांजे ने की मामी की गोली मार कर हत्या

इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान तोड़ा दम धमदाहा (पूर्णिया) : धमदाहा में एक भांजे ने अपनी ही सगी मामी को गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. घटना मंगलवार को दोपहर एक बजे दिन की बतायी जाती है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हत्यारोपित भांजा घटना को अंजाम देकर […]

इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान तोड़ा दम

धमदाहा (पूर्णिया) : धमदाहा में एक भांजे ने अपनी ही सगी मामी को गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. घटना मंगलवार को दोपहर एक बजे दिन की बतायी जाती है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हत्यारोपित भांजा घटना को अंजाम देकर फरार है. मृत मालती देवी चन्दरही हजारी टोला के नरेश सिंह की धर्मपत्नी थी. उसे पीठ में गोली लगी थी. हालांकि घटना के तुरंत बाद उसे घायलावस्था में पूर्णिया लाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृत महिला ने हाल-फिलहाल में अपने पति के साथ गांव आकर भव्य शिवालय का निर्माण कराया था. इस मंदिर को लेकर मालती व उनके पति की इलाके में काफी शोहरत हो गयी थी.
मंगलवार को मालती को लौटना था दिल्ली : मृतका के पति नरेश सिंह ने बताया कि दिल्ली में उनका बड़ा व्यवसाय है. वे पत्नी के साथ
भांजे ने की…
दिल्ली में ही रहते हैं. मंगलवार को उन्हें दिल्ली लौटना था. उन्होंने बताया कि उसके भांजे ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है. कहा जा रहा है कि मंदिर निर्माणकर्ता नरेश सिंह का भांजा उनसे रुपये की मांग कर रहा था, जिसका विरोध मालती देवी कर रही थीं. इसी आक्रोश में भांजा संदीप कुमार मंडल ने घर के बरामदे में बैठी मामी को पीछे से पीठ में गोली मार दी और फरार हो गया. हालांकि परिजन कुछ भी खुल कर बताने से इनकार कर रहे हैं. घटनास्थल पर एसडीपीओ एसएच फाकरी ने पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की व लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
25 फरवरी को संपन्न हुआ था यज्ञ : मृत मालती एवं उनके पति नरेश द्वारा निर्मित शिवालय में विशाल यज्ञ आयोजित किया गया था. यह यज्ञ 18 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चला था. यज्ञ में श्री सिंह ने लाखों रुपये खर्च किये थे. सांसद संतोष कुशवाहा भी यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे और शिवालय में पूजा-अर्चना की थी. यज्ञ समापन के ठीक तीसरे दिन हत्या की घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
धमदाहा के चन्दरही हजारी टोले की घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें