हादसा. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा
Advertisement
पुलिस की बाइक में लगा दी आग
हादसा. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक को नो इंट्री में जाने से रोका. इसी क्रम में एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और दो लोग घायल हो गये. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. […]
ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक को नो इंट्री में जाने से रोका. इसी क्रम में एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और दो लोग घायल हो गये. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया.
पूर्णिया : नो इंट्री को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक को रोकने के प्रयास में एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे दो लोग घायल हो गये. घायलों में बायसी के मो मोहसीन एवं उनकी बहन महनाज खातून शामिल है, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान भीड़ द्वारा ट्रक चालक की जम कर पिटाई की गयी. घटना रविवार को दिन के 10 बजे डाकबंगला चौक पर हुई. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस को भी लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. आक्रोशित लोगों से पुलिस की पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर दो पुलिसकर्मी को भीड़ ने खदेड़ दिया और सड़क पर खड़ी पुलिस की बाइक पर लोगों ने ईंट बरसाये और पेट्रोल टंकी के पाइप को खोल कर आग के हवाले कर दिया.
ट्रक को जबरन रोकने में हुआ हादसा : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलाबबाग की ओर से गिरजा चौक की ओर जा रहे ट्रक(बीआरके-5172) को बाइक पर सवार दो ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया. ट्रक चालक के आगे बढ़ जाने के बाद उसका पीछा करते हुए पुलिस ने डाकबंगला चौक पर ट्रक को रोकने की कोशिश की.
तब ट्रक चालक ने अचानक ट्रक को बायीं ओर मोड़ दिया, जिससे एक बाइक सवार उसकी चपेट में आकर घायल हो गया. मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि नो इंट्री को लेकर ट्रक को रोका गया था, इससे बाइक सवार चपेट में आ गया. घटना की जांच की जा रही है. वहीं यातायात प्रभारी रवीश रंजन ने बताया कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम को लेकर मैराथन दौड़ होनी थी. इसलिए शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी थी.
दो थाना क्षेत्र के बीच फंसा मामला
घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में विलंब का कारण घटनास्थल का दो थाना क्षेत्र का सीमा विवाद बताया जा रहा है. केहाट थाना क्षेत्र व सहायक खजांची थाना क्षेत्र के थानाध्यक्षों के बीच मामले को लेकर थाना क्षेत्र का मंथन चलता रहा. सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी सदल बल सदर अस्पताल पहुंची. वहीं घटनास्थल के सीमा क्षेत्र का मसला हल होने के बाद केहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई आरंभ किया. जलती हुई बाइक को बुझाया गया और ट्रक की चपेट में आये बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement