36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याेजना की फाइल धूल फांक रही

उदासीनता . पार्क निर्माण के इंतजार में पथरा गयीं शहरवासियों की आखें गुलाबबाग के मेला ग्राउंड में पार्क निर्माण के लिए राशि भी आवंटित हो चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से पार्क निर्माण का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. पूर्णिया : बच्चों की चेहरे की खुशी व बुजुर्गों की उम्मीद को […]

उदासीनता . पार्क निर्माण के इंतजार में पथरा गयीं शहरवासियों की आखें

गुलाबबाग के मेला ग्राउंड में पार्क निर्माण के लिए राशि भी आवंटित हो चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से पार्क निर्माण का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
पूर्णिया : बच्चों की चेहरे की खुशी व बुजुर्गों की उम्मीद को पंख लगाने वाली महत्वपूर्ण योजना पार्क निर्माण को संबंधित विभाग की नजर लग गयी है. अमृत योजना मद के तहत गुलाबबाग के मेला ग्राउंड में पार्क निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि दो करोड़ 07 लाख 23 हजार 800 आवंटित की गयी. वर्षों के इंतजार के बाद लाखों लोगों के चेहरों पर खुशी लौटी भी तो तीन महीने निविदा में निकल गये. बाकी तीन महीने से योजना मद की फाइल नगर विकास एवं आवास विभाग के टेबल की शोभा बढ़ा रहा है.
छह माह से कर रहे प्रतीक्षा : आर्थिक बाजार के नाम से मशहूर गुलाबबाग में आर्थिक संपन्नता चहुंओर दिखाई देती है. देश के कोने-कोने और विदेशों में भी गुलाबबाग का नाम जाना जाता है. लेकिन विडंबना यह है कि पूर्णिया ही नहीं कोशी की आर्थिक धूरी कहे जाने वाले इस शहर में बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्गों को चंद पल गुजारने के लिए एक अदद पार्क मयस्सर नहीं है. वर्ष 2016 के अक्तूबर महीने में जब पार्क निर्माण की घोषणा हुई थी तो अरमानों को पंख लगे थे. लेकिन विभागीय लेट-लतीफी के कारण इंतजार में आंखें पथराने लगी है.
चिर परिचित है पार्क की मांग : गुलाबबाग में पार्क निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है. कारोबारी भाग-दौड़ और घरेलू व्यस्तता से निजात पाकर हर कोई कुछ क्षण के लिए पार्क जैसे जगह की आवश्यकता महसूस करता है. दरअसल गुलाबबाग आज तक एक अदद पार्क से वंचित रहा है. कंपनियों के पैकेज पर युवा तो देश-विदेश घूम लेते हैं, लेकिन बच्चों एवं बुजुर्गों की दुनिया घरों में कैद है. ऐसे में पार्क निर्माण की जरूरत को देखते हुए निगम के फैसले का सबने स्वागत किया था. मगर छह महीने का इंतजार लोगों के खुशियों पर भारी पड़ने लगा है.
विलंब हुआ तो बढ़ सकती है परेशानी : पार्क निर्माण में हो रही देरी से कई तरह की शंकाएं उत्पन्न होने लगी है. चर्चा का बाजार भी गर्म है. स्थानीय लोगों को यह भय सताने लगा है कि कहीं कोई नया पेंच न फंस जाए. दरअसल गुलाबबाग का मेला ग्राउंड जहां पार्क निर्माण होना है, वहां वर्षा के दिनों में जलजमाव से संपूर्ण रिक्त स्थल तालाब में तब्दील हो जाता है और जलजमाव महीनों तक रहता है. बरसात शुरू होने में महज तीन महीने बाकी हैं व फाइल पटना में विभागीय टेबुल की शोभा बढ़ा रही है. अगर निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ नहीं होता है, तो योजना पर एक बार फिर ग्रहण लग सकता है.
दो करोड़ की योजना पर विभागीय पेच भारी
13 सितंबर को निकाली गयी थी निविदा
सरकार के अमृत मद योजना के तहत पार्क विकास योजना के 02 करोड़ 07 लाख 23 हजार 800 रुपये में बनने वाले पार्क की निविदा नगर निगम द्वारा 19 सितंबर को निकाली गयी थी. इसकी सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद पूरे प्रोजेक्ट का फाइल निगम द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को तीन महीने पहले भेज दिया गया है. जारी निविदा के अनुसार निविदा के बाद महज 18 महीने में पार्क निर्माण करना भी तय था, लेकिन बीते महीने से प्रोजेक्ट फाइल विभाग के टेबल पर विभागीय अधिकारियों की पेंच में फंस कर रह गया है. वहीं दूसरी ओर लोग निर्माण के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं.
पार्क निर्माण से संबंधित फाइल तीन महीने पहले विभाग को भेजी गयी है. विभागीय निर्देश के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें