Advertisement
चहारदीवारी निर्माण के लिए भेजा गया प्रस्ताव
स्थलीय निरीक्षण का काम भी हो चुका है पूरा पूर्णिया : अंतरराज्यीय सड़क मार्ग से जुड़े प्रमंडलीय बस पड़ाव का अब कायाकल्प होगा. इसके लिए जिला परिषद एक तरफ जहां विस्तृत योजना बना रहा है, वहीं जिला अभियंता के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण भी पूरा किया जा चुका है. निरीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, सौंदर्यीकरण […]
स्थलीय निरीक्षण का काम भी हो चुका है पूरा
पूर्णिया : अंतरराज्यीय सड़क मार्ग से जुड़े प्रमंडलीय बस पड़ाव का अब कायाकल्प होगा. इसके लिए जिला परिषद एक तरफ जहां विस्तृत योजना बना रहा है, वहीं जिला अभियंता के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण भी पूरा किया जा चुका है. निरीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, सौंदर्यीकरण एवं निर्माण के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है.
जिला अभियंता की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी ने बताया कि बस स्टैंड में यात्री बसों को खड़ा करने का सिस्टम समाप्त हो गया है. बस स्टैंड के चारों ओर चहारदीवारी का अभाव है.
उत्तरी तरफ की चहारदीवारी तोड़ दी गयी है. बस पड़ाव के अंदर अवैध रूप से दुकानें एवं ठेला लगाये जा रहे है. जिप अध्यक्ष ने बताया कि बस पड़ाव के पूर्व भाग में जहां-तहां स्थानीय मकान मालिकों द्वारा दीवार को तोड़ दिया गया है. बस स्टैंड की ओर घरों का गंदा पानी बहाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में यत्र-तत्र गंदगी भी फैली हुई बतायी गयी है. बस पड़ाव के अंदर कार्यालय के पास सार्वजनिक शौचालय है, जिसकी बंदोबस्ती अनुमंडल कार्यालय से हुई है. अनुमंडल कार्यालय की ओर से कभी भी इसकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया. शौचालय से काफी गंदगी फैलायी जा रही है.
जिप अध्यक्ष ने बताया कि बस स्टैंड के उत्तरी भाग में चहारदीवारी शीघ्र बनवायी जायेगी. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे बस स्टैंड को चारों तरफ से पैक कर दिया जायेगा. इससे यात्री एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी सुरक्षित रहेंगे. यत्र-तत्र बसों को लगाने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए बस स्टैंड में प्रतिनियुक्त जिप कर्मी एवं बंदोबस्तधारी को कड़े निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement