पूर्णिया : गढ़बनैली स्थित जिला परिषद की जमीन पर करीब सौ दुकानें बनेंगी. इसके लिए जिला परिषद ने बड़ा प्लान तैयार किया है. ये दुकानें पूर्ण व्यवसायिक व अत्याधुनिक संसाधन से लैस होंगी. जिला परिषद ने अपनी जमीन की खोज करा कर अतिक्रमणकारियों को हटने का फरमान जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि गढ़बनैली बाजार के रोड नंबर-78 में जिला परिषद की जमीन है. उस पर कई स्थानीय लोगों का वर्षों से कब्जा है. इस जमीन को खाली करने के लिए जिला परिषद ने अमीन भी बहाल कर दिया है. स्थानीय अंचलाधिकारी से भी इस मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. इधर अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने को भी कहा गया है.
Advertisement
मॉल के तर्ज पर बनेंगी सौ दुकानें अतिक्रमणकारियों को हटने का फरमान जारी
पूर्णिया : गढ़बनैली स्थित जिला परिषद की जमीन पर करीब सौ दुकानें बनेंगी. इसके लिए जिला परिषद ने बड़ा प्लान तैयार किया है. ये दुकानें पूर्ण व्यवसायिक व अत्याधुनिक संसाधन से लैस होंगी. जिला परिषद ने अपनी जमीन की खोज करा कर अतिक्रमणकारियों को हटने का फरमान जारी कर दिया है. बताया जा रहा है […]
जिला परिषद की इस कार्रवाई से कब्जाधारियों में खलबली मची हुई है. जिला परिषद द्वारा यह कार्रवाई सिर्फ गढ़बनैली में ही नहीं, बल्कि धमदाहा, कसबा, हरदा, अमौर व डगरूआ में भी की जायेगी. वहां भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने पर विचार किया जा रहा है. धमदाहा में तो मॉल के तर्ज पर दुकानें बनाने की योजना चल रही है और मार्केट के अंदर गुदरी हाट लगाने का प्रस्ताव लिया गया है. शहर के अंदर बस स्टैंड एवं हरदा बाजार में भी अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने करने को कहा गया है.
वहां भी जमीन नापी के आदेश दिये गये हैं. ये सब जिला परिषद अपना संसाधन बढ़ाने के लिए कर रहा है. इसका प्रस्ताव जिला परिषद की सामान्य बैठक में भी लिया गया है.
जिला परिषद के आंतरिक संसाधन को बढ़ाने के लिए सभी जमीन की खोज एवं मापी करायी जा रही है. एक बेहतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने के लिए यह प्रस्ताव लिया गया है.
क्रांति देवी, अध्यक्ष, जिला परिषद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement