पूर्णिया : इंटर की परीक्षा के छठे दिन दोनों ही पालियों से 638 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे, वहीं कदाचार के आरोप में जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से एक छात्रा को निष्कासित कर दिया गया. इससे एक दिन पूर्व एनडी कॉलेज रामबाग से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया था. नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पहली पाली में आर्ट्स की परीक्षा थी. द्वितीय पाली में कॉमर्स की परीक्षा थी. पहली पाली में 8 हजार 661 सीट आवंटित थे,
जबकि 8 हजार 426 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार पहली पाली में 235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में कुल 9 हजार 109 परीक्षार्थियों में से 8 हजार 706 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. द्वितीय पाली में कुल 403 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर लगातार पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी गश्त लगाते देखे गये.