23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरा बीयर के नाम पर बिक रहा सुपर स्ट्रांग 10000

पूर्णिया : नीरा बीयर के नाम पर सुपर स्ट्रांग 10000 की बिक्री धड़ल्ले से जिला मुख्यालय में हो रही है. फिलहाल शहर के बस स्टैंड स्थित विकास बाजार व नेवालाल चौक पर नीरा बीयर की दो दुकानें खुल चुकी है, जबकि शहरी क्षेत्र में ऐसी 15 दुकानें और खोले जाने की योजना है. 600 एमएल […]

पूर्णिया : नीरा बीयर के नाम पर सुपर स्ट्रांग 10000 की बिक्री धड़ल्ले से जिला मुख्यालय में हो रही है. फिलहाल शहर के बस स्टैंड स्थित विकास बाजार व नेवालाल चौक पर नीरा बीयर की दो दुकानें खुल चुकी है, जबकि शहरी क्षेत्र में ऐसी 15 दुकानें और खोले जाने की योजना है. 600 एमएल की बोतल में सुपर स्ट्रांग 10000 बिल्कुल पहले के बीयर की बोतल की तरह है. इसका निर्माणकर्ता दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित श्रीनाथ ट्रेडर्स है. इसके अलावा बोतल में लगे लेवल पर इसका दाम दिल्ली में 95 रुपये व अन्य राज्यों के लिए 99 रुपये अंकित है. इस बोतल पर नन अल्कोहेलिक विवरेज एवं लो सुगर हाइ टेस्ट भी लिखा हुआ है. नेवालाल चौक स्थित दुकान मालिक मरंगा थाना के मिल्की निवासी सूरज कुमार ने बताया कि दुकान खोलने से पूर्व विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

नीरा बीयर के नाम पर हो रही बिक्री. नीरा बीयर के नाम पर ग्राहक पूर्व के थंडरवोल्ट, 10000, 5000 बीयर को याद करते हुए इसकी खरीदारी कर रहे हैं. कई शराब के शौकीन जो दुकान के निकट नीरा बीयर का लुत्फ उठा रहे थे, उन्होंने बताया कि नीरा बीयर में पूर्व के इंगलिश बीयर वाली बात नहीं है, लेकिन काम चल जा रहा है. दुकान के निकट ही दुकान मालिक द्वारा बैठने और चखने की व्यवस्था की गयी है. जानकार बताते हैं कि यह नीरा नहीं है, बल्कि केमिकल उत्पाद है. इसमें थोड़ा बहुत बीयर का भी मजा आता है.
बीयर की बोतल की तरह बाजारों में बिक रही नीरा बीयर सुपर स्ट्रांग 10000 नन अल्कोहेलिक है. इसकी विभागीय जांच हो चुकी है. 600 एमएल के इस बोतल में नीरा का रस नहीं है. ऐसी बिक्री कुछ क्षणों के लिए है. सेवन के बाद ग्राहक खुद समझ जायेंगे.
ओमप्रकाश, उत्पाद अधीक्षक, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें