17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

खेल प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 से 6 फरवरी तक आयोजित होगा पूर्णिया : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 (बालक/बालिका) खेल प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 से 6 फरवरी तक आयोजित होगा. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के विद्यालयों से बालक वर्ग में 480 तथा […]

खेल प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 से 6 फरवरी तक आयोजित होगा

पूर्णिया : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 (बालक/बालिका) खेल प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 से 6 फरवरी तक आयोजित होगा. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के विद्यालयों से बालक वर्ग में 480 तथा बालिका वर्ग में भी 480 प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी सदर की अध्यक्षता में स्वागत एवं समापन समिति, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग के संयोजन में आवासन समिति (बालक वर्ग), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) के संयोजन में आवासन समिति (बालिका वर्ग), जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में भोजन समिति, सिविल सर्जन की अध्यक्षता में चिकित्सा समिति, अनुमंडल पदाधिकारी सदर की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था समिति, जिला खेल पदाधिकारी की अध्यक्षता में खेल मैदान एवं खेल उपस्कर समिति, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ज्यूरी समिति, अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में पुरस्कार समिति का गठन किया गया है.
इसके अतिरिक्त मार्च पास्ट, प्रतिभागियों के निबंधन, परिवहन, मीडिया एवं लेखा संधारण हेतु भी अलग-अलग समिति का गठन किया गया है. प्रतिभागियों के आवासन की व्यवस्था जिला स्कूल, कन्या म0 विद्यालय भट्ठा, म0वि0 भट्ठा, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर आदि में की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें