केनगर : थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के बनियां पट्टी पूरब टोला वार्ड संख्या तीन में हथियार बंद अपराधी ने घर में सो रहे एक 26 वर्षीय युवक की कनपटी व सीने में गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया .घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जाती है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घायल युवक को सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल युवक का नाम सोनू कुमार श्रीवास्तव बताया जाता है. वह बिठनौली पश्चिम निवासी अनिरुद्ध प्रसाद श्रीवास्तव का पुत्र है. जख्मी सोनू की पत्नी नीलम देवी ने श्रीनगर थाना के बैद्यनाथपुर गांव निवासी शिव नंदन यादव के पुत्र व अपने पूर्व पति मनोहर यादव पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नीलम देवी ने बताया कि वह अपने दूसरे पति सोनू व दो बच्चों के साथ घर में सोयी थी. पति घर में दरवाजे के सामने जमीन पर सोया था और वह अपने दो बच्चों के साथ घर में ही चौकी पर सोयी थी. नीलम ने बताया कि करीब ढाई बजे रात को किसी ने उसके लकड़ी के दरवाजे में जोर से धक्का मारा. जिससे अंदर से लगी सिटकनी खुल गयी. आवाज होने पर वह जग गयी और बिजली की रोशनी में देखा कि उसका पूर्व पति मनोहर यादव चौखट पर से ही दोनों हाथों में कट्टा लिए दना -दन दो गोली उसके पति सोनू पर चला दिया. एक गोली सोनू की दायीं कनपटी तथा दूसरी सीने में लगी. गोली की आवाज और नीलम के शोर मचाने से घर में सोये ससुर अनिरुद्ध तथा ग्रामीण जग गये. इस दौरान आरोपी मनोहर घर के पिछवाड़े होकर भाग निकला. गौरतलब है कि नीलम ने सोनू से तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. पुलिस मनोहर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.