29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद गांजे के प्रति बढ़ी चाहत

ऐसा नहीं है कि शराब िबक नहीं रही, पर अब इसे पीना जोखिम भरा है गांजा नशेड़ियों के िलए बना बेहतर विकल्प पूर्णिया : राज्य में लागू शराबबंदी के बाद से पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में लगभग 6500 लीटर विदेसी शराब की बरामदगी की गयी है. उत्पाद अधिनियम के तहत 295 […]

ऐसा नहीं है कि शराब िबक नहीं रही, पर अब इसे पीना जोखिम भरा है

गांजा नशेड़ियों के िलए बना बेहतर विकल्प
पूर्णिया : राज्य में लागू शराबबंदी के बाद से पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में लगभग 6500 लीटर विदेसी शराब की बरामदगी की गयी है. उत्पाद अधिनियम के तहत 295 मामले दर्ज कर 421 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. इसी प्रकार 1020 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सड़क से लेकर जल मार्ग तक निगरानी रखी जा रही है. पूर्ण शराबबंदी के बाद नशेड़ियों के लिए गांजा बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है. लिहाजा इसकी मांग अब कई गुना बढ़ गयी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शराब नहीं पी जा रही है
. शराब की तस्करी बंगाल व नेपाल से हो रही है. पर, शराब पीना नि:संदेह अब आफत बन चुका है. ऐसे में अब नशा के शौकीनों के लिए गांजा बेहतर विकल्प बन गया है. गांजा की डिमांड बढ़ी है, तो इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है. इसके सेवन से नशा की पूर्ति तो होती ही है, इसका सेवन सेफ भी माना जाता है. कारण, गांजा के शौकीनों पर पुलिस की आज भी पैनी नजर नहीं है. आलम यह है कि शहर के दो दर्जन जगहों पर धड़ल्ले से गांजा की बिक्री हो रही है.
मंदिरों के इर्द-गिर्द लगता है जमावड़ा
शाम ढलते ही शहर के मंदिरों खासकर शिवालयों के इर्द-गिर्द में गंजेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है. पॉलिटेक्निक चौक, गोकुल कृष्ण आश्रम, फोर्ड कंपनी, मधुबनी धोबिया टोला, भूतनाथ मंदिर, मरंगा, ततमा टोली शिवमंदिर, शक्तिनगर शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर, रामबाग शिवालय स्थित आदि शिवालयों के आसपास गंजेड़ियों को आसानी से देखा जा सकता है. इसकी वजह यह है कि मंदिर परिसर को सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, जहां पुलिस भी सामान्य स्थिति में नहीं पहुंचती है. नेपाल व बंगाल से पहुंच रहा गांजा : गांजा की आपूर्ति पड़ोसी देश नेपाल व पड़ोसी राज्य बंगाल से की जा रही है. नेपाल का गांजा उत्तम क्वालिटी का होने के कारण इसकी मांग अधिक है. गांजा के कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि नेपाल का गांजा बंगाल की तुलना में सस्ता भी है. नेपाल के इटहरी व पोखरा और बंगाल में पांजीपाड़ा व सिलीगुड़ी गांजा आपूर्ति के मुख्य केंद्र हैं. इसके अलावा मुंगेर के दियरा क्षेत्र से गांजा की आपूर्ति हो रही है. गांजा कारोबारी आपूर्ति में काफी सतर्कता बरतते हैं. खासकर गांजा की पैकिंग इस तरह से की जाती है कि बाहर से देखने पर आसानी से नहीं पहचाना जा सके.
डेढ़ दर्जन स्थानों पर हो रही बिक्री
शहरी क्षेत्रों में चाय-पान की दुकानों से लेकर छोटे-छोटे किराना दुकानों में गांजा की बिक्री हो रही है. खास बात यह है कि गांजा के विक्रेता अजनबी लोगों से सीधे तौर पर गांजा का सौदा नहीं करते हैं. विक्रेता बखूबी गांजा के शौकीनों को पहचानते हैं. ऐसे लोगों को आसानी से गांजा उपलब्ध हो जाता है, जबकि अजनबियों को मध्यस्थ का सहारा लेना पड़ता है. गांजा की खुदरा बिक्री खुश्कीबाग स्टेशन रोड, गुलाबबाग मंडी के सामने, पॉलिटेक्निक चौक, रंगभूमि मैदान चौक, मधुबनी स्थित अड़गड़ा चौक, काली स्थान चौक, धोबिया टोला तरबन्ना, कृष्णापुरी यादव टोला, भूटाहा मोड़, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, कचहरी परिसर, कटिहार मोड़, होप अस्पताल चौक, पूर्णिया सिटी चांदनी चौक, बक्साघाट, नेवालाल चौक, सुदीन चौक, फारबिसगंज मोड़, भूतनाथ मंदिर चौक, जनता चौक रेलवे गुमटी, कॉलेज चौक, कोर्ट स्टेशन, सिपाही टोला आदि जगहों पर हो रही है.
खुश्कीबाग व रामबाग से थोक कारोबार
जिले में गांजा की आपूर्ति खुश्कीबाग के रेलवे ओवरब्रिज के निकट व रामबाग के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित थोक कारोबारियों द्वारा की जा रही है. यहीं से थोक विक्रेता गांजा को कटिहार, नवगछिया के अलावा स्थानीय स्तर पर बनमनखी, धमदाहा व रूपौली भेजता है. शहर के मधुबनी स्थित तरबन्ना में पहले थोक बिक्री होती थी, लेकिन अब यह खुदरा में सिमट कर रह गया है. दो दिन पूर्व सदर पुलिस एवं मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त टीम ने खुश्कीबाग के घोषपाड़ा एवं किचाइन टोला में छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दोनों जगहों पर बड़ी मात्रा में गांजा का स्टॉक रखा गया है. संयुक्त टीम ने घोषपाड़ा स्थित पिंकू चौधरी एवं किचाइन टोला के शरद चौधरी के घर छापेमारी की, लेकिन पुलिस आने के भनक लगते ही गांजा को ठिकाने लगा दिया गया.
गांजा तस्कर गिरफ्तार : रानीपतरा. मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को सघन वाहन चेकिंन के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर कटिहार से पूर्णिया आ रहा है. उसी वक्त वाहन चेकिंन चलाकर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ. तस्कर की पहचान खुश्कीबाग निवासी टिंकू चौधरी के रूप में हुई है. बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कई और ठिकानों पर भी छापेमारी की, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. टिंकू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें