पूर्णिया : सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गोला गांव में शनिवार को सड़क किनारे खेल रही पांच माह की बच्ची को केले से लदे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्ची बुढ़िया गोला निवासी मो नौशाद की पुत्री शाहिन बतायी जाती है.
घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शाहिन सड़क किनारे खेल रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार केला लदा ट्रक को रौंदते हुए निकल गया. अचानक हुई दुर्घटना के बाद लोग कुछ समझ पाते तब तक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर परिजनों की चीख पुकार मच गयी.