36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकुट से सजे बाजार

पूर्णिया : मकर संक्रांति शनिवार को मनाया जायेगा. बाजार में तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं तो त्योहार मनाने वाले भी बाजारों में खरीदारी में जुट गये हैं. गुरुवार को शहर के भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी चौक, मधुबनी, गुलाबबाग सहित दर्जनों जगहों पर सजे तिलकुट की दुकानों पर खरीदार जुटे तो उदासी से भरे तिलकुट के […]

पूर्णिया : मकर संक्रांति शनिवार को मनाया जायेगा. बाजार में तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं तो त्योहार मनाने वाले भी बाजारों में खरीदारी में जुट गये हैं. गुरुवार को शहर के भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी चौक, मधुबनी, गुलाबबाग सहित दर्जनों जगहों पर सजे तिलकुट की दुकानों पर खरीदार जुटे तो उदासी से भरे तिलकुट के बाजार में थोड़ी रौनक दिखी.

हालांकि इस बार तिलकुट के वेराइटीज गुड़, चीनी, तिल से आगे निकल खोआ के तिलकुट की नयी-नयी वेराइटियाें तक पहुंच गयी है. दर्जन भर वेराइटीज के तिलकुट से सजे दुकानों में शुगर फ्री तिलकुट भी हैे. पहले जहां एक पखवारा पहले से तिलकुट की बिक्री शुरू हो जाती थी, वहीं इस बार दो दिन पहले बाजारों में ग्राहक दिखे भी हैं तो उम्मीदों के हिसाब से खरीदारी कम कर रहे हैं, जो दुकानदारों का उदासी का कारण बना हुआ है.

तिलकुट की कीमत (रुपये प्रति किलो)
खोआ तिलकुट 360 रुपये
प्लेट तिलकुट 240 रुपये
गुड़ तिलकुट 240 रुपये
गजक 280 रुपये
तिनपरी 200 रुपये
तिल चिक्की 280 रुपये
पिनट तिलकुट 200 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें