पूर्णिया : मकर संक्रांति शनिवार को मनाया जायेगा. बाजार में तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं तो त्योहार मनाने वाले भी बाजारों में खरीदारी में जुट गये हैं. गुरुवार को शहर के भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी चौक, मधुबनी, गुलाबबाग सहित दर्जनों जगहों पर सजे तिलकुट की दुकानों पर खरीदार जुटे तो उदासी से भरे तिलकुट के बाजार में थोड़ी रौनक दिखी.
हालांकि इस बार तिलकुट के वेराइटीज गुड़, चीनी, तिल से आगे निकल खोआ के तिलकुट की नयी-नयी वेराइटियाें तक पहुंच गयी है. दर्जन भर वेराइटीज के तिलकुट से सजे दुकानों में शुगर फ्री तिलकुट भी हैे. पहले जहां एक पखवारा पहले से तिलकुट की बिक्री शुरू हो जाती थी, वहीं इस बार दो दिन पहले बाजारों में ग्राहक दिखे भी हैं तो उम्मीदों के हिसाब से खरीदारी कम कर रहे हैं, जो दुकानदारों का उदासी का कारण बना हुआ है.