पूर्णिया / केनगर : विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा में रविवार को तीन दिवसीय 19वां सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसमें प्रदेश के 14 जिले से पहुंची महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन डीडीसी रामशंकर, विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल के संस्थापक रमेश चंद्र मिश्र, हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव ब्रजकिशोर मिश्र, जिला हैंडबॉल […]
पूर्णिया / केनगर : विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा में रविवार को तीन दिवसीय 19वां सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसमें प्रदेश के 14 जिले से पहुंची महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन डीडीसी रामशंकर, विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल के संस्थापक रमेश चंद्र मिश्र, हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव ब्रजकिशोर मिश्र, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डाॅ मुकेश कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष ई रंजीत कुमार पाल, सचिव अजीत सिंह, मुख्य अभियंता विमल कुमार, ब्रजेश ऑटो मोबाइल के निदेशक ब्रजेश मिश्र, बैडमिंटन एसोसिएशन के नूर आलम, भूपेंद्र प्रसाद सिंह आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. आयोजन के मुख्य प्रायोजक एंबीशन स्कूल ऑफ कंपीटीटिव एजुकेशन के अलावा सह प्रायोजक मैक्स हॉस्पीटल,
वीवीआइटी, ब्रजेश ऑटो मोबाइल हैं.
समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी श्री शंकर ने कहा कि बेटियां आज पढ़ाई से लेकर खेल के मैदान तक अपने प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल के संचालन के लिए विद्या विहार के संस्थापक एवं सहयोगियों की सराहना की. हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमेन राजेश मिश्र ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूरे राज्य में नशामुक्ति का संदेश देना है. प्रतियोगिता के पहले दिन सीवान ने नवादा को 13-2 से, बेगूसराय ने बांका को 10-4 से, पटना ने जहानाबाद को 20-0 से, मुंगेर ने गोपालगंज को 4-2 से, मधुबनी ने बक्सर को 19-0 से, शेखपुरा ने पूर्णिया को 4-0 से, नवादा ने भागलपुर को 9-2 से, पटन ने मधेपुरा को 13-0 से, बेगूसराय ने बक्सर को 11-1 से, शेखपुरा ने गोपालगंज को 8-0 तथा मुंगेर ने पूर्णिया को 2-0 से हराया. प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें शामिल हुई हैं. सोमवार को लीग मैच एवं क्वार्टर फाइनल होगा तथा मंगलवार को सेमीफाइनल, थर्ड फाइनल एवं फाइनल मैच का आयोजन किया जायेगा. जिला हैंडबाॅल सचिव रीना, विद्या विहार के प्राचार्य निशिकांत दास गुरु, गीता सिन्हा, विभा कुमारी, निशा कुमारी, निर्मल कुमार, अजित कुमार, विनय कुमार अमर भारती आदि मौजूद थे. संचालन सुचित्रा कुमारी ने किया.