Advertisement
मोबाइल कॉल डिटेल खोलेगा हत्या का राज
पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग पूर्णिया : 31 दिसंबर की रात से लापता गैस एजेंसी कर्मी अजय कुमार मंडल का शव रामबाग में गुरुवार को गड्ढे से बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. मृत अजय की पत्नी निशा एवं सास मुन्नी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. तकनीकी शाखा […]
पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग
पूर्णिया : 31 दिसंबर की रात से लापता गैस एजेंसी कर्मी अजय कुमार मंडल का शव रामबाग में गुरुवार को गड्ढे से बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. मृत अजय की पत्नी निशा एवं सास मुन्नी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. तकनीकी शाखा की मदद से अजय के मोबाइल नंबर भी खंगाले जा रहे हैं. सीडीआर से पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हासिल हुए हैं.
ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा. जांच कर रही पुलिस मृतक के चाचा मिथिलेश मंडल एवं उसके पुत्र दयानंद मंडल व दामाद राजेश राय पर भी नजर बनाये हुए है. रामबाग स्थित इंडेन गैस गोदाम, जहां अजय काम करता था, वहां के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. अहम जानकारी यह मिली है कि 31 दिसंबर की रात 09 बजे खीरू चौक पर अजय को दो अन्य लोगों के साथ देखा गया था.
परिजनों को दयानंद व राजेश पर शक :अजय के ससुराल वालों को उसके बहनोई राजेश राय व चचेरे भाई दयानंद मंडल पर हत्या करने का शक है. इस मामले में अजय की सास ने बताया कि उसका दामाद सीधा स्वभाव का था. राजेश व दयानंद उसे पत्नी के खिलाफ भड़काते रहते थे. अक्सर दोनों अजय को घर से जबरन बाहर ले जाकर देर रात को शराब पिलाते रहते थे. अजय ने करीब छह माह पूर्व सिटी में 1.5 कट्ठा जमीन खरीदी थी, जिस पर राजेश की नजर थी. कहता था कि जमीन में पैसा लगाने से अच्छा दोनों मिल कर एक ट्रक निकाल लेते हैं. इतना ही नहीं अलग दो कमरे का मकान लेकर साथ रहने की सलाह भी देता रहता था.
राजेश की निशा पर थी बुरी नजर
सास ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व अजय उसका ऑटो भाड़े पर लेकर चलाया करता था. इसी दौरान उसकी निशा से करीबी बढ़ी व दोनों की शादी सिटी के पूरणदेवी मंदिर में हुई.
शादी के बाद अजय अपने चाचा मिथिलेश मंडल के घर को छोड़ सिटी के नवरतन चौक स्थित ससुराल में रहने लगा. सास के अनुसार, राजेश की बुरी नजर अजय की पत्नी पर थी. यही वजह है कि वह अजय को ससुराल के भीड़-भाड़ से अलग रहने की सलाह देता रहता था. अजय के लापता हो जाने के बाद दयानंद की भूमिका संदेहास्पद रही. परिजनों ने यह भी बताया कि शराब पीने के दौरान एक दिन जब अजय का राजेश व दयानंद से विवाद हुआ था, तो दोनों ने निशा को उठा लेने की धमकी भी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement