17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल जंकशन परिसर में सुरक्षा की कवायद तेज

पूर्णिया : रेलवे जंकशन स्थित रैक प्वाइंट परिसर तथा रेलवे जंकशन पर बेटिकट घुमने वालों एवं बिना अनुमति के रैक प्वाइंट परिसर में गाड़ी दौड़ाने वालों को जुर्माने के साथ जेल भी हो सकता है. रेलवे की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने कवायद आरंभ कर दी है. दरअसल जंकशन पर यात्री सुरक्षा से […]

पूर्णिया : रेलवे जंकशन स्थित रैक प्वाइंट परिसर तथा रेलवे जंकशन पर बेटिकट घुमने वालों एवं बिना अनुमति के रैक प्वाइंट परिसर में गाड़ी दौड़ाने वालों को जुर्माने के साथ जेल भी हो सकता है. रेलवे की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने कवायद आरंभ कर दी है. दरअसल जंकशन पर यात्री सुरक्षा से लेकर रेलवे रैक प्वाइंट पर व्यापारी, कारोबारी एवं सामानों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने यह कदम उठाया है. इस सख्ती के कई और मायने हैं जिसमें ऑटो, ट्रैक्टर व ट्रकों के प्रवेश के साथ अवैध वसूली इत्यादि पर लगाम लगाना, मनचलों, शराबियों, नशेड़ियों के ऊपर अंकुश लगाना इत्यादि शामिल है. लिहाजा रेल परिक्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी गयी है. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार के अनुसार व्यापारियों, यात्रियों और रेलवे द्वारा आये सामानों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

जुर्माना की प्रक्रिया हुई शुरू :
तकरीबन एक पखवाड़ा पहले रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जारी निर्देश के बाद बीते एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों को अवैध पार्किंग और बिना अनुमति रैक प्वाइंट में प्रवेश पर प्रथम बार हिदायत के साथ बतौर बांड चालान काट रेलवे सुरक्षा बल ने छोड़ा था. जिसके बाद लगातार रेलवे रैक प्वाइंट पर रेल पुलिस की गश्ति के साथ पैनी नजर बनी हुई है. सख्ती का आलम यह है कि रेल पुलिस अब इस तरह के मामले में किसी प्रकार का समझौता करने को तैयार नहीं है.
चोरी के साथ संदिग्ध लोगों पर होगी कार्रवाई : इस पहल और सख्ती की तीसरी वजह रैक प्वाइंट एरिया में एवं इस रूट से रेलवे प्लेटफार्म तक पहुंचने वाले संदिग्ध लोगों, मनचलों, उचक्कों पर सख्ती बरतते हुए उन्हें पकड़ना है. ताकि रैक प्वाइंट एवं रेलवे प्लेटफार्म की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बनी रहे. फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल के जवान रैक प्वाइंट एरिया में डबल शिफ्ट ड्यूटी में तैनात हैं. पैनी निगाहों से हर आने जाने वाले पर निगरानी रखी जा रही है. बिना अनुमति के वाहनों का परिसर में प्रवेश पर रोक लगा कर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है.
रेलवे परिसर में सख्ती करने के कई कारण है
अपराध का खतरा
रेलवे सुरक्षा बल की सख्ती की एक वजह अपराध की संभावना को रोकना भी है. रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार रेल रैक प्वाइंट पर शहर के बड़े कारोबारियों एवं किसानों का आना जाना होता है. कई व्यापारियों का उर्वरक, नमक, चीनी इत्यादि देर रात तक लोड-अनलोड होता है और वे उपस्थित रहते हैं. इस दौरान बिना अनुमति रैक प्वाइंट परिसर में घुसने वाली गाड़ियों से एक अंजान खतरे की आंशका बनी रहती है. फलस्वरूप इस परिक्षेत्र में सख्ती के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
अवैध वसूली
रैक प्वाइंट परिसर में बिना किसी वैध अनुबंध के माल ढोने वाली गाड़ियों की भी बड़ी तादाद है. दरअसल इस कार्य में कई दबंग लोग शामिल हैं. इस कार्य में माल ढोने वाली गाड़ियों से होने वाली मोटी कमाई इसकी वजह है. यह दीगर बात है कि बीते कई वर्षों से इसी ढर्रे पर सब कुछ चल रहा था. लेकिन इसके कारण रैक प्वाइंट पर होने वाले वर्चस्व के लिए संघर्ष जैसी घटनाओं और अवैध वसूली पर अब रेल पुलिस सख्ती हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें