नववर्ष के मौके पर जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गये. जबकि एक बाइक सवार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.
Advertisement
सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, 11 लोग घायल
नववर्ष के मौके पर जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गये. जबकि एक बाइक सवार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. पूर्णिया : सड़क हादसे में मृत छोटू कुमार (21) केनगर थाना के रिकाबगंज का निवासी था. अस्पताल पहुंची उसकी बहन रीना देवी ने बताया कि दोपहर […]
पूर्णिया : सड़क हादसे में मृत छोटू कुमार (21) केनगर थाना के रिकाबगंज का निवासी था. अस्पताल पहुंची उसकी बहन रीना देवी ने बताया कि दोपहर में उसका भाई अपने ससुराल झुन्नी जाने के लिए बाइक से निकला था. इसी क्रम में दुर्घटना हो गयी. बताया कि उसकी शादी डेढ़ माह पूर्व हुई थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं दूसरी ओर घायलों में प्रभात कॉलोनी के सरोज कुमार (45) बाइक से खुश्कीबाग की ओर जा रहे थे. कप्तान पुल के निकट संतुलन बिगड़ने के बाद वह बाइक से गिर कर घायल हो गये. पूर्णिया सिटी निवासी रोहित उरांव (35) मजदूरी के लिए निकला था. इसी क्रम में सिटी कसबा रोड पर एक अज्ञात वाहन के ठोकर से वह घायल हो गया. केनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी बलुआ निवासी प्रमोद शर्मा (28) बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.
गुलाबबाग जीरो माइल का मो नेमान (26) एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक से गिर कर घायल हो गया. इसी प्रकार ऑटो पर सवार जलालगढ़ थाना के सोनापुर की नरसो खातून (65) का पैर सामने से आ रहे एक बाइक से टकरा गया. हादसा जलालगढ़ स्थित खाताहाट में हुआ. औराही से बनमनखी रेलवे स्टेशन जा रहा एक ऑटो सवार ऑटो से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल प्रताप सिंह (30) यूपी के कानपुर स्थित रसूलाबाद का निवासी बताया जा रहा है.
स्थानीय भोला शास्त्री चौक के निकट एक लॉज में रह रहा छात्र सुभाष कुमार (19) साइकिल चलाने के क्रम में ऑटो की ठोकर से घायल हो गया. वह अररिया जिले के भगवानपुर का निवासी है. भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर में दो बाइक पर चार सवार की सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सुजीत कुमार (25), रमेश चौधरी (40) एवं अक्षय चौधरी (25) है. परिजनों ने बताया कि सभी घायल श्रीपुर के निवासी हैं. घटना मिसनदरा पुल पर हुई है.
केनगर के रिकाबगंज का निवासी था
डेढ़ माह पूर्व हुई थी शादी जा रहा था ससुराल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement