जब्त गांजा के साथ एसएसबी के जवान.
Advertisement
एसएसबी ने बरामद किया 39 हजार का गांजा
जब्त गांजा के साथ एसएसबी के जवान. कुर्साकांटा : सशस्त्र सीमा बल 52वीं बटालियन मुख्यालय अररिया व बीओपी कुआड़ी बी कंपनी के संयुक्त कार्यवाही में शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर दो किलो छह सौ ग्राम गांजा कुआड़ी से सटे हरिपुर गांव से जब्त करने में सफलता मिली. वहीं तस्कर मौके से […]
कुर्साकांटा : सशस्त्र सीमा बल 52वीं बटालियन मुख्यालय अररिया व बीओपी कुआड़ी बी कंपनी के संयुक्त कार्यवाही में शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर दो किलो छह सौ ग्राम गांजा कुआड़ी से सटे हरिपुर गांव से जब्त करने में सफलता मिली. वहीं तस्कर मौके से फरार हो गया. सर्किल ऑर्गेनाइजर विनोद कुमार लिंबु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तस्करों की ओर से गांजा का एक बड़ा खेप तस्करी कर लाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करने गयी जवान को देखते ही तस्कर भाग गये. वहीं पुआल के ढेर से एक बोरा में बंधा गांजा का सात पॉकेट मिला. इसका अनुमानित मूल्य 39 हजार है.
जब्त गांजा को कुआड़ी बीओपी प्रभारी कर्नेल चंद के लिखित आवेदन पर कुआड़ी ओपी को रविवार को सुपुर्द कर दिया गया. कार्रवाई में मुख्यालय की टीम सहित कुआड़ी बीओपी के हेड कांस्टेबल जगतार सिंह, संजीव रविदास, संतोष कुमार सिंह, जवान आरआर मीना, सतपाल सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement