28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा

अदिति प्रकरण . बेसरा रिपोर्ट के बाद उठे सवाल, किसने दिया जहर माउंट जियोन स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अदिति की मौत के मामले में प्राप्त बेसरा रिपोर्ट आने के बाद अब इसकी नये सिरे से जांच शुरू हो गयी है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर अदिति को किसने और क्यों जहर दिया. […]

अदिति प्रकरण . बेसरा रिपोर्ट के बाद उठे सवाल, किसने दिया जहर

माउंट जियोन स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अदिति की मौत के मामले में प्राप्त बेसरा रिपोर्ट आने के बाद अब इसकी नये सिरे से जांच शुरू हो गयी है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर अदिति को किसने और क्यों जहर दिया.
पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल के पहली कक्षा की छात्रा अदिति मौत मामले में प्राप्त बेसरा रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि जहर खाने से उसकी मौत हुई थी. आखिर स्कूल में जहर कहां से आया, किसने दिया इस मामले की जांच कर रही पुलिस के समक्ष अब अहम सवाल उठने लगा है. अदिति को जहर किसने दिया, क्या टिफिन खाने के बाद ही अदिति की तबीयत बिगड़ी? अदिति का टिफिन किसने बनाया, क्या अदिति ने किसी अन्य व्यक्ति का भी लाया हुआ टिफिन का खाना खाया?
ऐसे कई सवालों की जांच पुलिसिया अनुसंधान में किया जा रहा है. फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान का दायरा अब स्कूल से बाहर भी बढ़ने लगा है.इधर मृतका के पिता संजय कुमार ने कहा कि बेसरा रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि मौत जहर से हुई है. पुलिस स्वतंत्र रूप से अब निष्पक्ष जांच करें ताकि जहर देने के पीछे कौन है, खुलासा होगा.
उन्होंने कहा कि वे स्वयं एवं उनका पूरा परिवार अनुसंधान में पूरा सहयोग करने को तैयार है. लेकिन उन्हें न्याय मिलनी चाहिए. जबकि सदर एसडीपीओ राज कुमार साह ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अदिति की मौत स्कूल में सीढ़ी से गिर कर अथवा दम घुटने से नहीं हुई. बताया कि पुलिसिया जांच का दायरा बढ़ाया गया है, अब सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जहर कैसे आया, जहर किसने दिया, खाने में जहर मिला था अथवा नहीं, टिफिन किसने तैयार किया आदि बिंदुओं पर जांच शुरू की गयी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर टिफिन खाने के तुरंत बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो ऐसा संभव है कि टिफिन में ही जहर मिला हो. हालांकि एसडीपीओ राजकुमार साह के अनुसार उन्होंने चिकित्सकों से भी इस बाबत परामर्श प्राप्त किया है. जिसमें बताया गया है कि अगर अदिति ने लंच किया तो इतने कम समय में उसकी तबीयत नहीं बिगड़ती कि उसकी मौत हो जाये. जहर खाने के बाद तबीयत बिगड़ने में कुछ समय लगता है. बहरहाल अदिति के माता-पिता स्कूल प्रबंधन को मौत का जिम्मेवार मान रहे हैं.
स्कूल परिसर में हुई थी अदिति की मौत
जांच के क्रम में देंगे पुलिस को
हर संभव सहयोग : निदेशक
रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है कि बच्ची की मौत जहर खाने से ही हुई है. पुलिस को चाहिए कि वह स्कूल के बाहर अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू करे. स्कूल प्रबंधन पूरी तरह निर्दोष है. पुलिस को जांच के क्रम में हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा.
डेनियल जोश, निदेशक, माउंट जियोन स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें