पूर्णिया कोर्ट : पुलिस की मूंछ उखाड़ने मामले में मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में बुधवार को पेशी हुई. सांसद श्री यादव के बयान दर्ज किये जाने के बाद उनके अधिवक्ता अनूप कुमार शरण ने बहस किया.
BREAKING NEWS
पुलिस की मूंछ उखाड़ने के मामले में पप्पू की पेशी
पूर्णिया कोर्ट : पुलिस की मूंछ उखाड़ने मामले में मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में बुधवार को पेशी हुई. सांसद श्री यादव के बयान दर्ज किये जाने के बाद उनके अधिवक्ता अनूप कुमार शरण ने बहस किया. गौरतलब है कि 26 वर्ष पूर्व […]
गौरतलब है कि 26 वर्ष पूर्व 02 नवंबर 1990 को भट्ठा बाजार स्थित चित्रवाणी रोड पर पुलिस वाहन के एक चालक को वाहन से जबरन उतार कर उससे पिस्टल के बट से मारपीट करने, गोली चलाने एवं मूंछ उखाड़ कर खून निकाल देने की घटना हुई थी. इस मामले में सांसद श्री यादव एवं उनके सहयोगी हरीश चौधरी को अभियुक्त बनाया गया था. मामले के सूचक दफादार रामप्रवेश पासवान थे. मुकदमे की अगली तिथि 02 जनवरी 2017 तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement