अपील. कलाभवन में जिला फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजन, बोले डीएम
Advertisement
उर्दू के विकास के लिए करें प्रयास
अपील. कलाभवन में जिला फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजन, बोले डीएम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, विधायक व अन्य अधिकारी. पूर्णिया : स्थानीय कलाभवन में जिला फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं कसबा विधायक आफाक आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया. डीएम […]
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, विधायक व अन्य अधिकारी.
पूर्णिया : स्थानीय कलाभवन में जिला फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं कसबा विधायक आफाक आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया. डीएम श्री पाल ने उर्दू भाषा की उत्पत्ति से लेकर वर्तमान तक की विकास यात्रा पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है. हम सब को इसके विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा. कहा कि सरकारी एवं गैर
सरकारी स्तर पर निरंतर इस प्रकार के सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन कर परिचर्चा की जानी चाहिए तभी इसका सार्थक विकास होगा. राज्य सरकार ने 1982 में उर्दू को द्वितीय राजकीय भाषा का दर्जा दिया है. उर्दू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डीएम श्री पाल ने कहा कि प्रेमचंद एवं अन्य रचनाकारों की कृति से यदि उर्दू को निकाल दिया जाये, तो रचना की आत्मा ही निकल जायेगी.
इस अवसर पर विधायक कसबा श्री आलम ने कहा कि उर्दू का प्रयोग आम बोलचाल की जुबान में किया जाता है. उर्दू के विकास के लिए सरकार द्वारा भी अनेक कदम उठाये गये हैं. विभिन्न कार्यालयों में उर्दू ट्रान्सलेटर की नियुक्ति की गयी है. इस भाषा के सर्वांगीण विकास के िलए हम सबों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. सेमिनार का प्रारंभ में अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ ने अपने स्वागत संबोधन से किया. मौके पर मदरसा की छात्राओं द्वारा ”सारे जहां से अच्छा” की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रामशंकर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
िजलािधकारी व विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement