23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीओ पर वार्ड सेंटर खोलने के नाम पर 30 लाख ठगी का आरोप

सात लोगों पर ठगी का मामला दर्ज, कटिहार के मनिहारी का भी एक आरोपित पूर्णिया : स्वेतांगी सामाजिक कल्याण संस्थान नाम के एनजीओ पर 20 बच्चों का एक वार्ड सेंटर खोल कर पढ़ाई के नाम पर 30 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में आधे दर्जन पीड़ित लोगों ने सहायक […]

सात लोगों पर ठगी का मामला दर्ज, कटिहार के मनिहारी का भी एक आरोपित

पूर्णिया : स्वेतांगी सामाजिक कल्याण संस्थान नाम के एनजीओ पर 20 बच्चों का एक वार्ड सेंटर खोल कर पढ़ाई के नाम पर 30 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में आधे दर्जन पीड़ित लोगों ने सहायक खजांची थाना में लाइन बाजार के मो फानूस इकबाल सहित सात लोगों पर रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया है. एसपी कार्यालय पहुंचे लाइन बाजार के साकिब जावेद ने बताया कि फानूस इकबाल उनका पड़ोसी है, जिसने एनजीओ के तहत 20 बच्चों को एक वार्ड सेंटर के तहत पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये प्रति संचालक बतौर सिक्यूरिटी लिया.
इस एवज में कहा गया कि प्रतिमाह 12 हजार रुपये प्रति वार्ड सेंटर संचालक को वेतन के रूप में मिलेगा. 23 महीने के अंत तक सिक्यूरिटी राशि 25 हजार रुपये वापस करने का एग्रीमेंट भी कर दिया. इसमें उनके अलावा दर्जनों लोगों ने 30 हजार रुपये देकर सभी वार्ड सेंटर खोलने का एग्रीमेंट भी करवाया.
पांच महीने सभी वार्ड सेंटर सुचारू रूप से चला, लेकिन संचालकों को 12 हजार रुपये वेतन एक भी महीना का नहीं मिला. तहकीकात करने पर पता चला कि उक्त एनजीओ के नाम पर सिर्फ उन लोगों से रुपये ठगी की गयी. फानूस इकबाल के साथ उसका भाई लाइन बाजार बीएन कॉलोनी के गुलाब जिलानी खान, फानूस की पत्नी साबरीन खान,
मां निलोफर प्रवीण, जीजा सबी अहमद एवं कटिहार जिले के मनिहारी का मो नईम अंसारी के विरुद्ध 30 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें