खुशखबरी : कोसी-सीमांचल व भागलपुर प्रमंडल के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा पटना
Advertisement
अब प्रधान डाकघर में बनेगा पासपोर्ट
खुशखबरी : कोसी-सीमांचल व भागलपुर प्रमंडल के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा पटना पूर्णिया : भारत सरकार के संचार मंत्रालय के निर्णयानुसार अब कोसी,सीमांचल व भागलपुर प्रमंडल के पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोग पूर्णिया में ही अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे. मंत्रालय ने राज्य के जिन दो जिलों का चयन इस कार्य के लिए किया है, […]
पूर्णिया : भारत सरकार के संचार मंत्रालय के निर्णयानुसार अब कोसी,सीमांचल व भागलपुर प्रमंडल के पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोग पूर्णिया में ही अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे. मंत्रालय ने राज्य के जिन दो जिलों का चयन इस कार्य के लिए किया है, उसमें पूर्णिया और गोपालगंज शामिल है. पूर्णिया के प्रधान डाक घर में शीघ्र ही पासपोर्ट कार्यालय की शुरुआत होगी. इस पासपोर्ट कार्यालय से पूर्वोत्तर बिहार के लगभग दस जिले के लोग लाभान्वित होंगे. डाक विभाग पासपोर्ट कार्यालय खोलने की कवायद भी आरंभ कर चुका है. इलाके के लोग पासपोर्ट कार्यालय को डाक विभाग द्वारा दिया गया नये साल का तोहफा मान रहे हैं.
अब है स्थल निरीक्षण की प्रतीक्षा : संचार मंत्रालय द्वारा प्रधान डाक घर में इस आशय का पत्र भेजा गया है. जिसमें डाक कर्मियों का चयन कर पासपोर्ट बनाने के लिए प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया है. अब विभागीय टीम का सर्वे के लिए आने का इंतजार है. वर्षांत तक विभागीय टीम द्वारा स्थल निरीक्षण करने की उम्मीद है. स्थल निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही यहां पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन कर दिया जायेगा. विभाग ने उम्मीद जतायी है कि सब कुछ ससमय चला तो जनवरी के अंत या फरवरी माह के पहले सप्ताह में यह कार्यालय आम लोगों के सेवार्थ शुरू कर दिया जायेगा. यहां पासपोर्ट कार्यालय के स्थापित होने से पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका आदि जिलों के लोगों को पासपोर्ट के लिए पटना जाने की परेशानी कम होगी.
कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : पासपोर्ट निर्माण के लिए दक्ष कर्मियों की आवश्यकता होगी. मिली जानकारी अनुसार प्रथम चरण में प्रधान डाक घर में कार्यरत किसी वरीय अधिकारी को इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. वहीं डाक घर के ही कर्मियों को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण कब से आंरभ होगा यह तो सुनिश्चित नहीं है लेकिन इसकी भी कवायद आरंभ हो चुकी है. अधिकतम संभावना यह है कि कर्मियों को पटना या दिल्ली में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इस पूरी कवायद की मॉनिटरिंग खुद डाक अधीक्षक कर रहे हैं. प्रशिक्षण को लेकर डाक कर्मियों में भी उत्सुकता देखने को मिल रही है.
डाक विभाग ने चिह्नित किया स्थान
डाक विभाग के अनुसार 15 नवंबर को दिल्ली में आयोजित बैठक में संचार मंत्रालय के द्वारा राज्य के दो प्रधान डाकघर पूर्णिया व गोपालगंज में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय के आलोक में प्रधान डाक घर द्वारा पासपोर्ट कार्यालय के लिए आवश्यक 1000 स्क्वायर फीट स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है. यह स्थान प्रधान डाक घर परिसर में ही है. पासपोर्ट कार्यालय स्थापना की दिशा में कवायद आरंभ हो गयी है. डाक विभाग के अनुसार नये साल की शुरुआत में यहां के लोगों का पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो सकती है. संचार विभाग के इस फैसले से इलाके लोगों में हर्ष व्याप्त है.यहां पासपोर्ट कार्यालय के स्थापना के साथ ही इलाके के लोगों को पासपोर्ट के लिए अब पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement