22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगच्छी में बनेगा आधुनिक ट्रामा सेंटर

खुशखबरी. शीघ्र होगा शिलान्यास जिले के डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी में एनएच 31 के आसपास आधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना पर विभाग विचार कर रहा है. इसके निर्माण में 86 लाख रुपये का खर्च आयेगा. इस ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के बाद इस इलाके के मरीजों को सिलिगुड़ी, पटना आदि की दौड़ नहीं लगानी […]

खुशखबरी. शीघ्र होगा शिलान्यास

जिले के डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी में एनएच 31 के आसपास आधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना पर विभाग विचार कर रहा है. इसके निर्माण में 86 लाख रुपये का खर्च आयेगा. इस ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के बाद इस इलाके के मरीजों को सिलिगुड़ी, पटना आदि की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
पूर्णिया : इस ट्रॉमा सेंटर को सदर अस्पताल गेट के पास बनना था. जिसका विधिवत शिलान्यास भी तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन सिविल सर्जन ने किया था. लेकिन विभागीय आदेश के आलोक में अब सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के साथ अलग से ट्रॉमा सेंटर बनाया जायेगा. वहीं बेलगच्छी का यह ट्रॉमा सेंटर अलग से होगा. जाहिर है सरकारी स्तर पर जिलेवासियों को एक साथ दो-दो ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
बेलगच्छी का चयन क्यों: डगरुआ प्रखंड का बेलगच्छी पंचायत एनएच 31 के किनारे स्थित है. यह सड़क आसाम और पश्चिम बंगाल के सड़कों को जोड़ती है. यह इलाका पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर व किशनगंज जिले के बीचोबीच होने के कारण महत्वपूर्ण स्थान है. इसलिए यह इलाका एक्सीडेंटल जोन के रुप में हाल के दिनों में चिन्हित हुआ है. इन इलाकों में सड़क दुघर्टना में घायल मरीजों को शीघ्रता से इस ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया जा सकता है, ताकि सड़क दुघर्टना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके. यहां मरीजों को सिटी स्कैन, एक्स-रे, पैथोलॉजी के साथ-साथ ऑर्थोपैडिक सर्जन, एक्सपर्ट सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक्स डॉक्टर, कैजुअल्टी मेडिकल आफिसर के अलावा आइसीयू का भी लाभ मिलेगा.
सदर अस्पताल में बनना था ट्रॉमा सेंटर: यह ट्रॉमा सेंटर सदर अस्पताल में अस्पताल गेट के सामने एनएच 31 के किनारे बनना था. लगभग तीन वर्ष पूर्व तात्कालीन सिविल सर्जन डॉ एसएन झा ने इसका शिलान्यास करा कर संवेदक के माध्यम से काम भी शुरू करवाया था. अचानक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के मद्देनजर इस काम को बंद करवा दिया गया. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यहां मेडिकल कॉलेज के साथ ही अत्याधुनिक यंत्रों के साथ ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना है. इस ट्रॉमा सेंटर में भी रेफर्ड मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. स्पष्ट है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ आधुनिक ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण पूरा हो जायेगा.
86 लाख रुपये की आयेगी लागत
ट्रॉमा सेंटर डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी में खोलने का प्रस्ताव आया है. जिसकी तैयारी जारी है. शीघ्र ही इसका शिलान्यास किया जायेगा.
डॉ एम एम वसीम,सिविल सर्जन,पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें