पहल. पुराने हवाई अड्डा पर बनेगा उद्यान, मापी के साथ प्रशासनिक कवायद शुरू
Advertisement
मैदान पर बसे लोगों में हड़कंप
पहल. पुराने हवाई अड्डा पर बनेगा उद्यान, मापी के साथ प्रशासनिक कवायद शुरू पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे में नागरिक उड्डयन सेवा बहाल करने के निर्णय के बाद पुराने हवाई अड्डा को उद्यान में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. डीएम ने हवाई अड्डा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया […]
पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे में नागरिक उड्डयन सेवा बहाल करने के निर्णय के बाद पुराने हवाई अड्डा को उद्यान में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. डीएम ने हवाई अड्डा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है.
पूर्णिया : तीन दशक से मृत पड़े शहर के पुराने हवाई अड्डा की जमीन पर आधुनिक उद्यान बनाने की कवायद आरंभ हो गयी है. इसके लिए बुधवार को डीसीएलआर रवि राकेश के नेतृत्व में जमीन की मापी शुरू कर दी गयी है. मापी में पूर्व अंचल के अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं जिला एवं अंचल के अमीन को शामिल किया गया है.
पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे में नागरिक उड्डयन सेवा बहाल करने के निर्णय के बाद पुराने हवाई अड्डा को उद्यान में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने हवाई अड्डा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अपर समाहर्ता डा रवींद्र प्रसाद को दिया है. मापी कर रहे अंचल कर्मियों ने बताया कि भूखंड का खाता, खेसरा और रकवा नक्शे के आधार पर निकाला जा रहा है. इसके अलावा कौन-कौन खाता-खेसरा में कितने घरों द्वारा कितनी जमीन अतिक्रमण की गयी है, उसकी सूची तैयार की जायेगी. फिलहाल हवाई अड्डे के 37 एकड़ 05 डिसमल जमीन को मापी कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
जमीन पर बसे 400 परिवारों की चिंता बढ़ी : लगभग तीन दशक से हवाई अड्डे की पूर्वी भाग में लगभग 400 परिवार टट्टी एवं टीना का घर बना कर रह रहे हैं. कई घरों में बिजली कनेक्शन भी है और कई को बीपीएल कार्ड, वोटर पहचान पत्र, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड भी है. अतिक्रमणकारियों में जयप्रकाश राम, ललन कुमार, शंभु साह, संतोष राम, संजय यादव, शंभु कुमार पासवान आदि ने कहा कि वे लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement