पूर्णिया : जाम से छुटकारा और व्यवस्थित यातायात को लेकर प्रशासन के सभी दावे शहर में धाराशायी नजर आ रहे हैं. शहर में जाम मुक्त और सुलभ व सुरक्षित यातायात बहाल करने को लेकर जारी सभी कवायद हर रोज शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गली-कुचियों और चौराहे पर दम तोड़ती नजर आती है. दरअसल जाम से निबटने और सुलभ यातायात के लिए बनायी गयी रणनीति पर पूर्णरूपेण अमल नहीं होना, साथ ही कानूनी सख्ती में ढिलायी बरतना भी योजनाओं के विफलता का बड़ा कारण है.
जिसके कारण हर रोज शहर का लगभग सभी व्यस्ततम चौराहा जाम का शिकार होता है और राहगीर परेशान होते हैं. यह अलग बात है कि यातायात नियंत्रण के लिए एक कमेटी बनी थी, योजनाएं भी बनी, चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी बहाल हुए, लेकिन इस योजना को सफलता नहीं मिली.
10 माह पूर्व बनी थी योजना : तकरीबन 10 माह पूर्व शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं जाम से निबटने को लेकर नगर निगम के सभागार में कई बैठक हुई थी. बैठक में सदर एसडीपीओ, सदर एसडीएम, नगर आयुक्त, ट्रैफिक पुलिस के पुलिस निरीक्षक के अलावा शहर के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों के लोग शामिल थे. इस बैठक में ट्रैफिक ट्रॉली कई संगठनों द्वारा देने की बात और चौराहों पर लगाने के साथ जाम के खिलाफ सख्ती से निबटने एवं गाड़ियों के रूट तय करने सहित कई योजनाएं बनी थी.
सभी कोशिश हुई बेकार साबित : हालांकि तब यातायात विभाग, परिवहन और पुलिस के जवानों के साथ लगातार यातायात व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया गया था, जिसका असर भी दिखा था. लेकिन महज कुछ दिनों के बाद ही फिर सब कुछ जैसा का तैसा हो गया. इसकी वजह थी प्रशासनिक सक्रियता का शिथिल होना. आज स्थिति यह है कि नो इंट्री लागू होने, ट्रॉली लगाये जाने के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती के बावजूद वाहनों पर नियंत्रण नहीं है और व्यवस्था ध्वस्त हो रहा है.
यहां है सबसे अधिक मुश्किल : शहर के बस स्टैंड रोड, परिवहन कार्यालय चौक, आस्था मंदिर चौक, गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी चौक, लाइन बाजार, खुश्कीबाग इन चौराहों से प्रतिदिन हजारों वाहन और लाखों राहगीर स्कूली बच्चे गुजरते हैं. इन जगहों पर ट्रॉली है, ट्रैफिक पुलिस वाले हैं, फिर भी हर सुबह और शाम दोपहर यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है. कारण है वाहनों का अनियंत्रित चलना एवं यातायात नियमों को तोड़ने के बावजूद इन पर कार्रवाई का नहीं होना. यही वजह है कि जाम की समस्या शहर से खत्म नहीं हो रही है.
सड़क पर रहता है अतिक्रमण : जाम की एक बड़ी वजह सड़कों पर सजने वाली छोटी-बड़ी फुटकर दुकानों के साथ सड़क पर ही वाहनों का पार्किंग भी है. शहर में लगातार वाहनों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन पार्किंग जोन की व्यवस्था नहीं है. अलबत्ता आवश्यक कार्य से आये वाहनों के मालिक व चालक सड़क पर ही वाहन पार्क कर देते हैं. दूसरी तरफ वेंडिंग जोन के अभाव में फुटकर दुकानदार सड़क पर दुकान सजाते हैं, जिसके कारण सड़कें संकरी होकर सिंगल हो जाती है और जाम की समस्या से आम आदमी को परेशान होना पड़ता है.